(Delhi Congress Protest Dearness, West Bengal CM Mamata Banerjee meet PM Modi) : आज सुबह से ही राजधानी दिल्ली में कांग्रेस के सांसद केंद्र सरकार के खिलाफ महंगाई, बेरोजगारी समेत तमाम मुद्दों पर सड़कों पर हैं। सोनिया गांधी, राहुल, प्रियंका समेत पार्टी के तमाम सांसद काले लिबास (काले कपड़े पहनकर) धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान पुलिस ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कई कांग्रेसी नेताओं को हिरासत में भी ले रखा है। कांग्रेस के इस धरना प्रदर्शन में विपक्षी पार्टी टीएमसी शामिल नहीं हुई। बल्कि दिल्ली में कांग्रेस के हल्ला बोल के बीच टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंचीं। माना जा रहा है कि सीएम ममता ने पीएम मोदी से मिलकर राज्य के वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के बकाये सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। हालांकि पीएम मोदी और ममता के बीच किस मुद्दे पर बात हुई है इसका अभी तक कोई औपचारिक जानकारी नहीं आई है। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ममता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात कर सकती हैं। बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री 2 दिन बाद नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगी। प्रधानमंत्री मोदी सात अगस्त को नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें कृषि, स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी।