भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, पश्चिमी यूपी के मेरठ, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़ समेत कई जिलों में बारिश के साथ धूल भरी आंधी चल सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में आने वाले पांच दिनों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, मेरठ, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोह, संभल, बरेली, बदायूं, शाहजहांपर, आगरा, मैनपुरी, हाथरस, एटा, इटावा के कई जिलों में बारिश के आसार हैं। यहां सात व आठ मई के बीच धूल भरी आंधी चल सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि इन जिलों में गरज के साथ बारिश की भी संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि बीते 24 घंटों में वेस्ट यूपी के कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश के कारण मौसम में बदलाव हुआ है। बीते 24 घंटों में नोएडा, आजमगढ़, कुशीनगर और गाजियाबाद में 0.5 से 3 मिमी की हल्की बारिश दर्ज की गई। वहीं, उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों में दो दिन से बारिश की गतिविधियां न के बराबर हैं, जिस कारण यहां धीरे-धीरे तापमान बढ़ने लगा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मौसम में दो से तीन दिन के बाद फिर से बदलाव होगा और यहां धीरे-धीरे पारा चढ़ना शुरू होगा। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले सप्ताह में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच सकता है।