हिमाचल प्रदेश में बदलेगा मौसम, तीन दिन बारिश और बर्फबारी की संभावना, कई इलाकों में अलर्ट जारी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 20, 2026
Daily Lok Manch
मौसम हिमाचल

हिमाचल प्रदेश में बदलेगा मौसम, तीन दिन बारिश और बर्फबारी की संभावना, कई इलाकों में अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। प्रदेश में अगले तीन दिनों तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है, जिससे लंबे समय से चले आ रहे सूखे से राहत मिलने की उम्मीद है। मंगलवार को प्रदेश की ऊंची चोटियों के साथ-साथ बारालाचा, कुंजुम और रोहतांग दर्रों में हल्का हिमपात दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 22 से 24 जनवरी तक 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने, भारी वर्षा और हिमपात को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। 21 जनवरी को मौसम साफ रहने की संभावना है, जबकि 22 जनवरी की रात से 24 जनवरी की सुबह तक व्यापक बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया गया है। इसको लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई है।

23 जनवरी को भारी हिमपात की चेतावनी
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 23 जनवरी को चंबा, कुल्लू, किन्नौर और लाहुल-स्पीति के ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही मनाली, शिमला, कुफरी, नारकंडा, नालदेहरा और सोलंग वैली में भी हिमपात की संभावना जताई गई है।

26 और 27 जनवरी को भी बदलेगा मौसम


ऊना, बिलासपुर और कांगड़ा में भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मंडी जिलों में ठंडा दिन रहने की चेतावनी दी गई है। इसके बाद 26 और 27 जनवरी को भी भारी बारिश और हिमपात की संभावना बनी हुई है।
भारी वर्षा और बर्फबारी के कारण दिन के तापमान में 6 से 8 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है।

शीतलहर और तेज हवाओं का असर
मंगलवार को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हुआ, जबकि शिमला समेत कुछ क्षेत्रों में दोपहर बाद हल्के बादल छाए रहे। रिकांगपिओ में 35 और बजौरा में 33 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। बिलासपुर, हमीरपुर और मंडी में शीतलहर का असर देखा गया। न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस का अंतर दर्ज किया गया।

फिसलन और दृश्यता कम होने की आशंका
22 से 24 जनवरी के दौरान भारी हिमपात के चलते सड़कों पर फिसलन, दृश्यता में कमी, कमजोर भवनों को नुकसान और यातायात, बिजली व पानी की आपूर्ति प्रभावित होने की आशंका जताई गई है।

प्रशासन की एडवाइजरी

  • अनावश्यक यात्रा से बचें
  • पहाड़ी मार्गों पर विशेष सतर्कता रखें
  • ठंड से बचाव के लिए सिर, गर्दन, हाथ-पैर ढककर रखें
  • बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखें
  • प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें

Related posts

Weather Update : दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर बदला मौसम, धूल भरी आंधी के साथ हुई बारिश, मौसम हुआ सुहाना

admin

VIDEO Heavy Snowfall : बेमौसम की बारिश करा रही सर्दियों के महीने का एहसास, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद पहाड़ों पर दिखी खूबसूरती, सड़कों पर बर्फ बिछी होने से फिसल रहीं गाड़ियां

admin

Malesia landslide: मलेशिया में भूस्खलन से 8 की मौत, कई लोग लापता, राहत बचाव कार्य जारी

admin

Leave a Comment