उत्तराखंड में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। राज्य के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं और कई इलाकों में बूंदाबांदी शुरू हो चुकी है। अभी उत्तरकाशी के यमुनोत्री धाम में बर्फबारी और देहरादून में बूंदाबांदी हो रही है राजधानी देहरादून और उत्तरकाशी में हल्की बारिश दर्ज की गई है, जिससे ठंड बढ़ गई है। देहरादून में सुबह का न्यूनतम तापमान गिरकर 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
मौसम विभाग के अनुसार नैनीताल, अल्मोड़ा, ऊधम सिंह नगर, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भी बादलों की घनी आवाजाही बनी हुई है। भारतीय मौसम विभाग ने आज यानी 23 जनवरी को प्रदेश के 6 जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ शामिल हैं।
इसके साथ ही उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है। वहीं हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर में भी हल्की बारिश होने के आसार बने हुए हैं।
मौसम विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि प्रदेश के अन्य जिलों में ओलावृष्टि के साथ बिजली चमकने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। विभाग के अनुसार प्रदेश में यह मौसमीय गतिविधियां 28 जनवरी तक जारी रह सकती हैं। हालांकि बीते दिन विभाग द्वारा 7 जिलों में बारिश का अनुमान जताया गया था, जो पूरी तरह सही साबित नहीं हुआ।
गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के कई हिस्सों में आज मौसम सक्रिय रहने की संभावना है। पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं। मौसम में आए बदलाव के कारण तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में आज बारिश की संभावना अधिक है। मैदानी इलाकों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ठंड और बढ़ने के संकेत हैं। बारिश और बर्फबारी के चलते सुबह और रात के समय ठिठुरन बढ़ सकती है। पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा करने वाले लोगों को फिसलन और खराब मौसम को देखते हुए सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले 24 घंटों तक मौसम इसी तरह बना रह सकता है। किसानों को फसलों की सुरक्षा को लेकर सावधानी बरतने और पर्यटकों को यात्रा से पहले मौसम की ताज़ा जानकारी लेने की सलाह दी गई है।
वहीं भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की के जल संसाधन विकास एवं प्रबंधन विभाग द्वारा संचालित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा परियोजना के अनुसार हरिद्वार जिले में 23 जनवरी से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। 23 से 25 जनवरी तक आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना है, जबकि गुरुवार को पाला पड़ने का अनुमान भी जताया गया है।
previous post

