उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) के रिजल्ट का लाखों परीक्षार्थियों को इंतजार था। आखिरकार उत्तर प्रदेश शासन ने आज यूपीटीईटी का रिजल्ट घोषित कर दिया है। गुरुवार को इसकी फाइनल आंसर की जारी की गई थी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने रिजल्ट घोषित किया । बता दें कि यूपीटीईटी प्राथमिक स्तर पर 4 लाख 43 हजार 598 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। उच्च प्राथमिक स्तर पर 2 लाख 16 हजार 994 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 12 लाख 91 हजार 628 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 11 लाख 47 हजार 90 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर चेक कर सकते हैं। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपने रोल नंबर की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन कर सकेंगे और अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे।