गुजरात विधानसभा चुनाव में आज 5 दिसंबर को दूसरे चरण के वोट डाले जा रहे हैं। मतदान सुबह 8:00 बजे से शुरू हो गया था जो शाम 5:00 बजे तक जारी रहेगा। आज गुजरात के 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। सुबह 11 बजे तक राज्य में 19.06% मतदान हुआ है। इससे पहले 9 बजे तक 4.7% वोटिंग हुई थी। पीएम मोदी ने अहमदाबाद के रानिप में एक स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर मतदान किया। उन्होंने आम नागरिकों की तरह लाइन में लगकर ही वोटिंग की। वे पोलिंग स्टेशन तक पैदल चल कर पहुंचे। गृह मंत्री अमित शाह अपने बेटे जय शाह और परिवार के साथ अहमदाबाद के नारणपुरा में वोट डाला। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी मतदान किया। यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गुजरात के अहमदाबाद में शिलाज अनुपम स्कूल में मतदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा, “मतदान करना हमारा अधिकार है, इसलिए सभी मतदाताओं को मतदान जरूर करना चाहिए। हमें ये अधिकार प्राप्त हुआ है तो हमें इस अधिकार का उपयोग कर भारत को अव्वल नंबर पर पहुंचाना चाहिए। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया। वोट डालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकतंत्र का पर्व गुजरात, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के लोगों द्वारा बड़े उत्साह से मनाया है। मैं देश की जनता का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। उन्हें धन्यवाद देता हूं। शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए मैं चुनाव आयोग को भी बधाई देना चाहता हूं। कांग्रेस का आरोप है कि वोट डालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो कर आचार संहिता का उल्लंघन किया है। इस बीच, बीजेपी का तर्क है कि कोई चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हुआ।
पीएम मोदी ने इस दौरान केवल मतदाताओं से वोट देने की अपील की। गुजरात के अलावा उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट और पांच राज्यों की 6 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है। यूपी में रामपुर सदर और खतौली, ओडिशा में पदमपुर, राजस्थान में सरदारशहर, बिहार में कुढ़नी और छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है।मैनपुरी में 11 बजे तक 18.72% मतदान हुआ है। अखिलेश यादव ने सैफई में वोट डाला। वोट डालने के बाद अखिलेश ने डिंपल के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस की कोशिश यह है कि समाजवादी पार्टी का वोट ही न पड़ने दिया जाए। रामपुर में भी यही हाल है उस दिन से हम लोग वोट मांग करके आए हैं, वहां भी कोशिश हो रही है कि सपा का वोट पड़ने न दिया जाए। रामपुर में कहीं भी लोगों को निकलने नहीं दिया जा रहा, पुलिस लोगों को चेक कर रही है। जिनके पास आईडी है, उनको भी वापस किया जा रहा है। सपा के वोट वाले मोहल्ले और गांव में बाहर से आए सुरक्षाबलों को लगाया गया है।