जिले भर के ग्राम रोजगार सेवकों ने अपनी मांगों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
April 11, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश

जिले भर के ग्राम रोजगार सेवकों ने अपनी मांगों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन



जौनपुर। उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ के संरक्षक एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में सोमवार को जिले भर के ग्राम रोजगार सेवकों ने डीएम मनीष वर्मा को एक मांग पत्र सौंपा । ग्राम रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण चौरसिया ने जिलाधिकारी को बताया कि ग्राम रोजगार सेवको समेत मनरेगा के अन्य समस्त कर्मियों की ईपीएफ धनराशि कटौती किए जाने के बाद भी उनके निजी खाते में अभी तक विकास खंड कार्यालयों से कोई राशि नहीं भेजी गई। जबकि इस संबंध में पूर्व में दिए गए मांग पत्र पर खुद डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया था। जिलाध्यक्ष चौरसिया ने डीएम वर्मा को बताया कि शासन के विशेष निर्देश पर वर्ष 2019-20 में जिले भर के सभी संविदा कर्मियों का इपीएफ का खाता खुलवाया गया था। इसके बाद अप्रैल 2020 से प्रतिमाह मिलने वाले मानदेय से नियमित तौर पर जिले के सभी ब्लॉक स्तर से कटौती की गई। परंतु किसी भी संविदा कर्मी का ईपीएफ से काटी गई राशि की रकम उसके निजी खाते में अन्तरित नहीं कि गई। उधर ईपीएफ रकम काटे जाने के बाद भी संबंधित संविदा कर्मियों के परिवारजनों को किसी प्रकार की राशि न मिलने से उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद ही खराब हो गई है। संगठन के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण चौरसिया ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि इस संबंध में कई बार जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी
उपायुक्त श्रम रोजगार से काटी गई ई पी एफ की धनराशि मनरेगा कर्मियों के खाते में अन्तरित करने की मांग की गई लेकिन आज तक सिर्फ अस्वासन ही मिला । जबकि जिले भर के संविदा कर्मियों की ईपीएफ से काटी गई करोड़ों रुपये की राशि 21 विकास खंड कार्यालयों को डंप पड़ी है।इसके संबंध में अभी पंद्रह दिन पहले भी ग्राम रोजगार सेवकों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मुलाकात कर ई पी एफ की धनराशि जमा कराने की मांग की गई थी । ऐसे में जरूरत है कि उक्त मामले की जांच करके संबंधित दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। और काटी राशि संबंधित कर्मियों के खाते में भेजी जाए तथा मृत ग्राम रोजगार सेवकों के परिजनों को आर्थिक लाभ दिया जाय । इस मौके पर संगठन के महामंत्री राकेश कुमार, महेंद्र कुमार यादव, संतोष कुमार मौर्य, दिलीप कुमार आर्य, आशीष कुमार, भाई लाल पटेल ,संजय गुप्ता, कमलेश कुमार , रिंकू मौर्य अंजली यादव रतन लाल गुप्ता, उर्मिला यादव, शोभा यादव , ज्योति यादव के साथ मृतक ग्राम रोजगार सेवक के परिजन भी उपस्थित रहे।

पंकज मणि तिवारी , जौनपुर

Related posts

करहल से विधायकी और आजमगढ़ से सांसदी छोड़ने को लेकर अखिलेश यादव ने किया बड़ा फैसला, इस सीट से दिया इस्तीफा

admin

योगी सरकार का बड़ा फैसला : यूपी के इन 23 शहरों में एयरपोर्ट की तर्ज पर हाईटेक होंगे बस अड्डे, प्रदेश के 3 जिलों में कमिश्नर सिस्टम भी होगा शुरू

admin

गांव की गलियों में खो गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, याद आए बचपन के दिन, देखें तस्वीरें

admin

Leave a Comment