Lucknow vidhansabha MI 17 helicopter mock drill
July 22, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तर प्रदेश

VIDEO : विधानसभा के ऊपर सेना के हेलीकॉप्टर देखकर सड़क पर गुजर रहे सैकड़ों लोग अचानक ठहर गए, वाहनों की रफ्तार भी थम गई

Lucknow vidhansabha MI 17 helicopter

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तीन दिनों से लगातार बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव होने की वजह से लोगों की परेशानी बहुत बढ़ गई है। हालांकि आज भी लखनऊ में घने बादल छाए हुए हैं और मौसम सुहाना है। भले ही मूसलाधार बारिश में यूपी की राजधानी लखनऊ में जनजीवन प्रभावित किया है लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो खुशगवार मौसम का आनंद भी ले रहे हैं। ‌

लखनऊ की लाइफ लाइन कहीं जाने वाली विधानसभा मार्ग एमजी रोड पर आज दोपहर एक ऐसा नजारा दिखाई दिया जिसे देखकर उधर से आने-जाने वाले लोग रुक गए। लखनऊ में विधानसभा पर मंगलवार दोपहर सेना का हेलीकाप्टर मंडराता हुआ दिखा।

नो फ्लाइंग जोन में आए इस हेलीकाप्टर को देखने के लिए भीड़ लग गई। सड़क पर गाड़ियां थम गईं। इसी बीच विधानसभा की छत पर कुछ सेना के अफसर भी दिखाई दिए। बाद में सामने आया कि बुधवार को विधानसभा परिसर में आतंकी हमले से सुरक्षा को लेकर मॉकड्रिल होनी है। ये उसी की रिहर्सल का हिस्सा था।

यूपी विधानसभा गेट पर 15 मिनट तक सेना का हेलीकॉप्टर मंडराता रहा। ये हेलीकॉप्टर करीब 15 मिनट तक विधानसभा के करीब रहा। फिर बीजेपी कार्यालय की तरफ से उड़ान भरता हुआ निकल गया। बुधवार को NSG और यूपी पुलिस के साथ ही स्पेशल फोर्स विधानसभा और मुख्यमंत्री ऑफिस यानी लोगभवन पर अभ्यास करेगी। जिसके लिए NSG के उच्च अधिकारियों ने आज प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद से मुलाकात की।

यूपी पुलिस को हाईटेक बनाने के लिए इस तरह की कवायद की जा रही है। लखनऊ को NSG ने चुना है। सोर्स के मुताबिक, इस दौरान NSG कमांडो व स्थानीय पुलिस बम व गोलियों का भी प्रयोग करेगी। जिसकी आवाजें पूरे शहर में सुनाई देंगी।

लखनऊ में यह मॉक ड्रिल बुधवार शाम 4 बजे से 8 बजे तक चलेगी। जिसके चलते राजधानी लखनऊ के पुलिस को भी अलर्ट पर रखा गया है। यातायात डायवर्जन भी रखा जाएगा। ट्रैफिक भी बुधवार को रोका जाएगा।

Related posts

Central Government Release Bharat Aataa महंगाई से राहत : केंद्र सरकार ने लॉन्च किया “भारत आटा”, देशभर में सस्ते दरों पर बेचा जाएगा, ग्राहक इन स्टोरों पर खरीद सकेंगे

admin

यूपी में नगर निगम चुनाव से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती का “बड़ा दांव”, प्रदेश अध्यक्ष के नाम का किया एलान, इन्हें मिली जिम्मेदारी, बिहार में भी किया कोऑर्डिनेटर नियुक्त

admin

यूपी में सपा ने जारी की अपनी 24 प्रत्याशियों की लिस्ट, सीएम योगी के खिलाफ महिला कैंडिडेट को उतारा

admin

Leave a Comment