उत्तर प्रदेश में जल्द ही एक और एक्सप्रेसवे पूरा होने जा रहा है। अभी तक प्रदेश में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे, दिल्ली आगरा एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बने हुए हैं। एक और नया बुंदेलखंड एक्सप्रेस भी अपने अंतिम चरणों में है। जल्द ही अब वाहन सवार इस मार्ग पर फर्राटा भर सकेंगे। UPEIDA ने बताया है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का 92 फीसदी काम पूरा हो चुका है। UPEIDA की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इस प्रोजेक्ट में अब तक कुल ₹7766 करोड़ खर्च हो चुके हैं। अब जल्द ही सरकार इसका उद्घाटन कर सकती है। इसके बाद इसका बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पूरा हो जाने के बाद यूपी के चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा जनपदों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। वहीं यह एक्सप्रेसवे इटावा में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे और आगरा दिल्ली एक्सप्रेस से जुड़ जाएगा। इसके अलावा गाजियाबाद से शुरू होकर बलिया तक जाने वाला गंगा एक्सप्रेस वे भी तेज गति से काम चल रहा है।

