बेरोजगारों के लिए गृह मंत्रालय ने वैकेंसी निकाली है। फोर्स विभाग में जाने के इच्छुक युवाओं के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सीआईएसफ ने भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। बता दें कि सीआईएसएफ में हेड कांस्टेबल जनरल ड्यूटी के पदों पर महिला और पुरुष दोनों की भर्ती की जाएंगी। इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आप सीआईएसएफ की वेबसाइट cisf.gov.in पर जाकर इस नौकरी की डीटेल चेक कर सकते हैं या इस खबर में आगे दिए गए लिंक से नोटिफिकेशन और एप्लीकेशन फॉर्म दोनों प्राप्त कर सकते हैं। महिला उम्मीदवारों के लिए 68 पद । पुरुष उम्मीदवारों के लिए 181 पद, कुल खाली पदों की संख्या 249 है। किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवारों ने राज्य / राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल और एथलेटिक्स में प्रतिनिधित्व किया होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त, 2021 तक कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष तक ही होनी चाहिए। सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-4 के अनुसार 25500 रुपये से 81100 रुपये तक सैलरी और लागू भत्तों का लाभ मिलेगा। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।