CM Dhami Cabinet meeting उत्तराखंड की धामी सरकार का बड़ा फैसला : अब विधवा पुत्रवधू भी होगी मृतक आश्रित में - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 4, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड

CM Dhami Cabinet meeting उत्तराखंड की धामी सरकार का बड़ा फैसला : अब विधवा पुत्रवधू भी होगी मृतक आश्रित में

उत्तराखंड में बजट पेश करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दूसरे दिन गुरुवार को गैरसैंण में महत्वपूर्ण कैबिनेट की बैठक आयोजित की। इस बैठक में धामी सरकार ने 7 प्रस्ताव पर मुहर लगाई। ‌ मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने पारित किए गए प्रस्ताव में विधवा पुत्रवधू को भी मृतक आश्रित में शामिल किया गया है। ‌ जो अहम फैसला माना जा रहा है। साथ ही निजी वन अधिनियम में अब वित्तीय दंड का प्रावधान होगा। इसके अलावा अन्य निर्णय भी लिए गए हैं। गैरसैंण में आयोजित कैबिनेट बैठक में पर्यटन नीति 2023 को मंजूरी दी गई। वन संरक्षण अधिनियम के संशोधन प्रस्ताव को पर भी मंजूरी मिली है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश निजी वन अधिनियम में सजा का प्रावधान हटाकर वित्तीय दंड को बढ़ाया गया है। वहीं, साल 2018 की पर्यटन ऑपरेशनल गाइडलाइन में संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है.इसके अलावा बैठक में पीएमजीएसवाई के 38 कनिष्ठ अभियंताओं को ग्राम विकास में लिया गया है। अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में हुए ड्रोन शो को स्वीकृति दी गई है। वहीं, कर्मचारी मृतक सेवा नियमावली में संशोधन किया गया है। जिसके तहत विधवा पुत्रवधू को भी मृतक आश्रित में शामिल किया गया है। ऐसे में अब बहू को भी पेंशन समेत अन्य लाभ दिए जाएंगे।

Related posts

One Nation one Election Ramnath kovind President : “एक देश एक चुनाव” को लेकर मोदी सरकार का बड़ा फैसला

admin

इंडियन आइडल चैंपियन पवनदीप राजन से सीएम धामी ने की मुलाकात

admin

सरकारी धनराशि के कार्यों में अनियमितताएं बरतने पर धामी सरकार ने चमोली की जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को हटाया, कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पर बोला हमला

admin

Leave a Comment