उत्तराखंड में पहली बार होगी 'कौशल जनगणना' - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 26, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

उत्तराखंड में पहली बार होगी ‘कौशल जनगणना’

उत्तराखंड सरकार युवाओं को उनकी रुचि और बाजार की मांग के अनुसार रोजगार से जोड़ने के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाने जा रही है। प्रदेश में पहली बार कौशल जनगणना (Skill Census) कराई जाएगी, जिसके लिए कौशल विकास समिति ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश के बाद इस तरह की जनगणना कराने वाला देश का दूसरा राज्य होगा।

कौशल जनगणना का मुख्य उद्देश्य यह पता लगाना है कि प्रदेश में किस तरह के कौशल की मांग है और किस कौशल में युवाओं की सबसे अधिक रुचि है, ताकि रोजगार सृजन को बढ़ावा दिया जा सके।

कौशल जनगणना के नोडल पंकज कुमार ने बताया कि शासन ने इस परियोजना को अनुमति दे दी है, और वर्तमान में डीपीआर (Detailed Project Report) बनाने के लिए कंसलटेंसी का चयन किया जा रहा है।

गणना की प्रक्रिया दो चरणों में होगी:

कौशल ID मिलेगी: 15 से 59 वर्ष के लोगों की शिक्षा और कौशल की व्यापक जानकारी एकत्र की जाएगी। जानकारी के आधार पर लोगों को ‘कौशल आईडी’ (Skill ID) प्रदान की जाएगी, जो उनके हुनर को दर्शाएगी।
उद्योगों की जरूरत: उद्योगों से उनकी मौजूदा और भविष्य की कौशल आवश्यकताओं के बारे में भी जानकारी जुटाई जाएगी।

Related posts

Uttarakhand उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को एक बार फिर मिला सेवा विस्तार, 30 सितंबर को खत्म हो रहा था कार्यकाल

admin

Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami Kanya Pujan : अष्टमी पर सीएम धामी ने किया कन्या पूजन

admin

इस बार चार धाम यात्रा में हर दिन इतने श्रद्धालु ही कर सकेंगे दर्शन, जारी की गई नई गाइडलाइन

admin

Leave a Comment