Uttarakhand Nanital Bus Accident  : उत्तराखंड में रोडवेज बस गहरी खाई में गिरी चार लोगों की मौत, कई घायल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 26, 2024
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड

Uttarakhand Nanital Bus Accident  : उत्तराखंड में रोडवेज बस गहरी खाई में गिरी चार लोगों की मौत, कई घायल

क्रिसमस पर उत्तराखंड में एक बड़ा हादसा हो गया है। नैनीताल के भीमताल में उत्तराखंड रोडवेज की एक बस गहरी खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 20 से 25 लोग घायल भी हुए हैं । सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


भीमताल में रोडवेज बस हादसे का शिकार हो गई। अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही यात्री बस आमडाली के पास 150 फीट गहरी खाई में गिर गई है। पुलिस ने बताया कि बस में 30 यात्री सवार थे। हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई है।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीना ने बताया कि नैनीताल के भीमताल में रोडवेज बस के खाई में गिरने से कई लोग घायल हो गए। राहत दल को मौके पर रेसक्यू ऑपरेशन में लगाया गया है। बस के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है और राहत काम में तेजी लाने के निर्देश भी दिए हैं। सीएम ने X पोस्ट में लिखा-भीमताल के निकट बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। स्थानीय प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है। बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।

Related posts

कड़ा संदेश : भाजपा ने भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसे मेयर को पार्टी से 6 साल के लिए किया निष्कासित

admin

Tesla electric track launch VIDEO : सड़क का नया साथी : अब “इलेक्ट्रिक ट्रक” भी हुआ लॉन्च, सड़कों पर भरने लगा फर्राटा, हाईटेक कार की तरह बनाई गई डिजाइन, देखें वीडियो

admin

19 नवंबर, रविवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment