Uttarakhand उत्तराखंड मंत्रियों को मिला बड़ा तोहफा : मंत्रियों के यात्रा भत्ते में बढ़ोतरी, जारी हुई सरकारी अधिसूचना - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 29, 2026
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

Uttarakhand उत्तराखंड मंत्रियों को मिला बड़ा तोहफा : मंत्रियों के यात्रा भत्ते में बढ़ोतरी, जारी हुई सरकारी अधिसूचना

उत्तराखंड की राजनीति में एक बार फिर भत्तों को लेकर चर्चा तेज हो गई है। राज्य सरकार ने मंत्रियों को बड़ी राहत देते हुए उनके मासिक यात्रा भत्ते में बढ़ोतरी कर दी है। अब मंत्रियों को यात्रा भत्ते के रूप में प्रतिमाह 60 हजार रुपये की जगह 90 हजार रुपये तक की राशि मिल सकेगी। इस संबंध में गोपन विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।
दरअसल, अगस्त 2024 में उत्तराखंड विधानसभा से पारित संशोधन विधेयक के बाद विधायकों के वेतन और भत्तों में बड़ा इजाफा किया गया था। विधायकों को मिलने वाली कुल राशि लगभग चार लाख रुपये प्रतिमाह तक पहुंच गई थी, जबकि इससे पहले उन्हें करीब 2.90 लाख रुपये मिलते थे। हालांकि उस समय मंत्रियों के भत्तों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी, जिसे लेकर अंदरखाने असंतोष की चर्चा भी थी। बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मंत्रियों के यात्रा भत्ते का मुद्दा उठाया गया। इसके बाद सरकार ने इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए गोपन विभाग के माध्यम से अधिसूचना जारी कर दी।
अधिसूचना के मुताबिक मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री और उप मंत्री सहित मंत्रिमंडल के सभी सदस्य अब उत्तराखंड या देश के भीतर अपने पदेन दायित्वों के निर्वहन के दौरान की गई यात्राओं पर प्रति कैलेंडर माह अधिकतम 90 हजार रुपये तक का यात्रा भत्ता प्राप्त कर सकेंगे।
सरकार के इस फैसले को मंत्रियों के बढ़ते कार्यदायित्वों और लगातार दौरों की जरूरत से जोड़कर देखा जा रहा है, हालांकि भत्तों में बढ़ोतरी को लेकर सियासी बहस भी शुरू होने की संभावना है।

Related posts

सीएम धामी ने 4 दिसंबर को पीएम मोदी की देहरादून में होने वाली रैली की तैयारियों का लिया जायजा

admin

देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत मंत्रियों, विधायकों ने बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि

admin

आज सुबह बाबा केदारनाथ धाम में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की लगी कतारें, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment