(logistics facilities) : लॉजिस्टिक सुविधाओं को लेकर उत्तराखंड 6 सर्वश्रेष्ठ राज्य में हुआ शामिल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 6, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

(logistics facilities) : लॉजिस्टिक सुविधाओं को लेकर उत्तराखंड 6 सर्वश्रेष्ठ राज्य में हुआ शामिल

उत्तराखंड राज्य में एक उपलब्धि और जुड़ गई है। उत्तराखंड लॉजिस्टिक सुविधाओं को लेकर 6 सर्वश्रेष्ठ राज्य में शामिल हो गया है। ‌रैंकिंग में उत्तराखंड सर्वश्रेष्ठ राज्यों की श्रेणी में शामिल हुआ है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी लीड-2022 की रैंकिंग में राज्य को एक्चीवर श्रेणी मिली है। इस श्रेणी में कुल छह राज्य हैं।निर्यात को बढ़ावा देने के लिए लॉजिस्टिक सुविधाओं सड़क, रेल, टर्मिनल, वेयर हाउस का अवस्थापना विकास में उत्तराखंड तेजी से काम कर रहा है। इसके अलावा ऊधमसिंह नगर के पंतनगर में इनलैंड कंटेनर डिपो (आईसीडी) स्थापित किया गया। हरिद्वार में भी आईसीडी बनाने की प्रक्रिया चल रही है। वर्ष 2021 की लॉजिस्टिक रैंकिंग में उत्तराखंड को इंटीकेटर की श्रेणी मिली थी। लॉजिस्टिक अवस्थापना विकास में सुधार कर उत्तराखंड ने 2022 की रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ राज्यों की श्रेणी में स्थान हासिल किया है। उद्योग निदेशक सुधीर चंद्र नौटियाल ने बताया कि केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से हर साल लॉजिस्टिक क्षेत्र में किए गए सुधार के आधार पर राज्यों की रैंकिंग की जाती है। इसमें अलग-अलग मानकों पर सर्वे करने के बाद ही रैंकिंग दी जाती है। गुरुवार को मंत्रालय से जारी रैंकिंग में उत्तराखंड को एक्चीवर श्रेणी हासिल हुई है। इस श्रेणी में उत्तराखंड समेत हरियाणा, हिमाचल, पंजाब, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश शामिल हैं।

Related posts

आज तो मायावती ने मारी बाजी, शिवपाल ने खास अंदाज में सीएम योगी को दी बधाई, पीएम मोदी समेत तमाम भाजपा नेताओं ने दी शुभकामनाएं

admin

सीएम धामी ने पिथौरागढ़ जनपद में विकास कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

admin

Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami 49th Birthday : सीएम धामी ने अपना जन्मदिवस दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया, पीएम मोदी समेत तमाम भाजपा नेताओं ने दी बधाई

admin

Leave a Comment