उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान शोर शराबे के बीच सम्पन्न हो ही गया। मतदान समाप्त होने के बाद जारी आंकड़ों के मुताबिक कुल 65.03% मतदान हुआ। इसमे सबसे अधिक मतदान रुद्रप्रयाग में हुआ जहां 71.5% मतदाताओं ने वोटिंग की। इसके बाद उधम सिंह नगर 70.6% के साथ दूसरे और नैनीताल 69% के साथ तीसरे नम्बर पर रहा।
चुनावों के दौरान कई जगह वोटरों ने मतदान सूची में नाम न होने से बवाल मचाया.्। गनीमत रही कोई हिंसा नहीं हुई। उधमसिंह नगर के बाजपुर और हरिद्वार में रुड़की के भगवानपुर में विवाद बढ़ा तो पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी।
प्रदेश में कहां कितना मतदान–
निकाय चुनाव में सबसे अधिक मतदान रुद्रप्रयाग में हुआ, यहां 71.15 फीसदी मतदान हुआ है. इसके बाद उधम सिंह नगर में 70.6 फीसदी मतदान, जबकि तीसरे नंबर पर रहा नैनीताल जहां 69.78 फीसदी मतदान हुआ. इसके बाद बागेश्वर में 67.19 फीसदी मतदान हुआ।
आंकड़ों के मुताबिक अल्मोड़ा में 63 फीसदी मतदान, चमोली में 66.64 फीसदी मतदान, चम्पावत में 64 फीसदी मतदान, देहरादून में 55 फीसदी मतदान, हरिद्वार में 65 फीसदी मतदान, पौड़ी गढ़वाल में 66.05 फीसदी मतदान, पिथौरागढ़ में 64.75 फीसदी मतदान, टिहरी गढ़वाल में 61.8 फीसदी मतदान, उत्तरकाशी में 61 फीसदी मतदान हुआ। कुल मतदान प्रतिशत 65.03 रहा।
नगर निगम, नगर पंचायत में कहां कितना मतदान–
नगर निगम रुद्रपुर में 68.52 फीसदी मतदान, नगर पालिका परिषद खटीमा में 71.44 फीसदी मतदान, नगर पालिका परिषद सितारगंज में 71.40 फीसदी मतदान, नगर पालिका परिषद नगला में 85.19 फीसदी मतदान, नगर पंचायत शक्तिगढ़ में 80.96 फीसदी मतदान, नगर पंचायत गूलरभोज 84.98 फीसदी मतदान, नगर पंचायत लालपुर में 79.39 फीसदी मतदान, नगर पंचायत दिनेशपुर में 84.43 फीसदी मतदान, नगर पंचायत नानकमत्ता में 77.87 फीसदी मतदान, नगर पालिका परिषद जसपुर में 72.72 फीसदी मतदान, नगर पालिका परिषद महुआखेड़ा गंज 88.81 फीसदी मतदान, नगर पालिका परिषद गरदपुर 77.45 फीसदी मतदान, नगर पालिका परिषद बाजपुर 79.12 फीसदी मतदान, नगर पंचायत केला खेड़ा में 83.56 फीसदी मतदान, नगरपंचायत सुल्तानपुर पट्टी 85.32 फीसदी मतदान, नगर पंचायत महुआ डाबरा 78.01 फीसदी मतदान संपन्न हुआ।