Uttarakhand nikay chunav Daily Lokmanch : उत्तराखंड निकाय चुनाव में 65 फीसदी वोटिंग, मत पेटियों में कैद हुई प्रत्याशियों की किस्मत, 25 जनवरी को आएंगे चुनाव परिणाम - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 3, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

Uttarakhand nikay chunav Daily Lokmanch : उत्तराखंड निकाय चुनाव में 65 फीसदी वोटिंग, मत पेटियों में कैद हुई प्रत्याशियों की किस्मत, 25 जनवरी को आएंगे चुनाव परिणाम

उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान शोर शराबे के बीच सम्पन्न हो ही गया। मतदान समाप्त होने के बाद जारी आंकड़ों के मुताबिक कुल 65.03% मतदान हुआ। इसमे सबसे अधिक मतदान रुद्रप्रयाग में हुआ जहां 71.5% मतदाताओं ने वोटिंग की। इसके बाद उधम सिंह नगर 70.6% के साथ दूसरे और नैनीताल 69% के साथ तीसरे नम्बर पर रहा।

चुनावों के दौरान कई जगह वोटरों ने मतदान सूची में नाम न होने से बवाल मचाया.्। गनीमत रही कोई हिंसा नहीं हुई। उधमसिंह नगर के बाजपुर और हरिद्वार में रुड़की के भगवानपुर में विवाद बढ़ा तो पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी।

प्रदेश में कहां कितना मतदान–

निकाय चुनाव में सबसे अधिक मतदान रुद्रप्रयाग में हुआ, यहां 71.15 फीसदी मतदान हुआ है. इसके बाद उधम सिंह नगर में 70.6 फीसदी मतदान, जबकि तीसरे नंबर पर रहा नैनीताल जहां 69.78 फीसदी मतदान हुआ. इसके बाद बागेश्वर में 67.19 फीसदी मतदान हुआ।

आंकड़ों के मुताबिक अल्मोड़ा में 63 फीसदी मतदान, चमोली में 66.64 फीसदी मतदान, चम्पावत में 64 फीसदी मतदान, देहरादून में 55 फीसदी मतदान, हरिद्वार में 65 फीसदी मतदान, पौड़ी गढ़वाल में 66.05 फीसदी मतदान, पिथौरागढ़ में 64.75 फीसदी मतदान, टिहरी गढ़वाल में 61.8 फीसदी मतदान, उत्तरकाशी में 61 फीसदी मतदान हुआ। कुल मतदान प्रतिशत 65.03 रहा।

नगर निगम, नगर पंचायत में कहां कितना मतदान–

नगर निगम रुद्रपुर में 68.52 फीसदी मतदान, नगर पालिका परिषद खटीमा में 71.44 फीसदी मतदान, नगर पालिका परिषद सितारगंज में 71.40 फीसदी मतदान, नगर पालिका परिषद नगला में 85.19 फीसदी मतदान, नगर पंचायत शक्तिगढ़ में 80.96 फीसदी मतदान, नगर पंचायत गूलरभोज 84.98 फीसदी मतदान, नगर पंचायत लालपुर में 79.39 फीसदी मतदान, नगर पंचायत दिनेशपुर में 84.43 फीसदी मतदान, नगर पंचायत नानकमत्ता में 77.87 फीसदी मतदान, नगर पालिका परिषद जसपुर में 72.72 फीसदी मतदान, नगर पालिका परिषद महुआखेड़ा गंज 88.81 फीसदी मतदान, नगर पालिका परिषद गरदपुर 77.45 फीसदी मतदान, नगर पालिका परिषद बाजपुर 79.12 फीसदी मतदान, नगर पंचायत केला खेड़ा में 83.56 फीसदी मतदान, नगरपंचायत सुल्तानपुर पट्टी 85.32 फीसदी मतदान, नगर पंचायत महुआ डाबरा 78.01 फीसदी मतदान संपन्न हुआ।

Related posts

टीम इंडिया के खिलाड़ी ऋषभ पंत को मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बनाया

admin

उत्तराखंड स्थित विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि की गई घोषित, शुभ मुहूर्त के साथ इस दिन खोले जाएंगे

admin

उत्तराखंड पुलिस ने यति नरसिंहानंद गिरी को किया गिरफ्तार

admin

Leave a Comment