21 साल पहले आज के ही दिन लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर संसद भवन में आतंकियों ने हमला किया था। संसद में अटैक के बाद जांबाज सुरक्षाकर्मियों ने मुंह तोड़ जवाब देते हुए सभी आतंकियों को मार गिराया। इन दिनों राजधानी दिल्ली में संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। ऐसे में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम केंद्रीय मंत्री और विपक्षी नेताओं ने संसद हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। वहीं उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी संसद भवन पहुंचकर हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए पुष्प अर्पित किए। सीएम धामी ने इसकी जानकारी ट्विटर हैंडल पर देते हुए लिखा, आज संसद भवन परिसर, नई दिल्ली में 2001 को लोकतंत्र के मंदिर पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में अपने प्राण न्योछावर कर माँ भारती के गौरव की रक्षा करने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्र की रक्षा हेतु दिया गया आपका बलिदान सदैव हमारे लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।

