उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अपने पुराने विधानसभा क्षेत्र खटीमा पहुंचे। यहां पर मुख्यमंत्री धामी शहीद स्थल पर आयोजित हर घर तिरंगा रैली में शामिल हुए। मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी, वहीं स्कूली छात्रों द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा में प्रतिभाग किया। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर राष्ट्र की एकता देख विपक्ष बौखला गया है।