उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार, 18 अप्रैल को राजधानी देहरादून सचिवालय में कैबिनेट की बैठक आयोजित की। इस बैठक में धामी सरकार ने 21 प्रस्ताव पर मुहर लगाई। जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश में संचालित होमस्टे योजना में बदलाव किया गया है। ऐसे में अब नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्र में होमस्टे बनाए जाने पर राज्य सरकार से मिलने वाली सब्सिडी नहीं मिलेगी। इसके साथ ही प्राथमिक शिक्षा को बेहतर किए जाने को लेकर सरकार ने उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में स्कूलों का चयन किया है। जिन स्कूलों की जरूरत के हिसाब से सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके तहत ऋषिकेश से नीलकंठ महादेव मंदिर तक रोपवे निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा कई अन्य अहम फैसले भी लिए गए हैं।
धामी सरकार के लिए गए कैबिनेट बैठक में यह खास महत्वपूर्ण फैसले–
603 राजकीय प्राथमिक विद्यालय 76 उच्च प्राथमिक विद्यालय बनेगें सेंटर ऑफ एक्सीलेंस।
किसानों को 80 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी और एक लाख किसानों को मिलेगा रोजगार।
प्रदेश में 17648 पॉलीहाउस को कैबिनेट की हरी झंडी मिली।
नीलकंठ महादेव रोपवे पीपीपी मोड पर बनाने की मंजूरी, दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा।
22 हजार उपनलकर्मियों को अब हर महीने प्रोत्साहन भत्ता मिलेगा।
गरीब तिब्बतियों के लिए घर बनाने के लिए 65 लाख की राशिमाफ।
next post