उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री ने अखिलेश यादव की चुनाव आयोग से शिकायत की - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 16, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री ने अखिलेश यादव की चुनाव आयोग से शिकायत की

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार भारतीय जनता पार्टी पर कई आरोपों की बौछार कर रहे थे। यही नहीं सोमवार शाम को आए एग्जिट पोल के बाद अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर प्रशासनिक मशीनरी के जरिए वोटों की चोरी करने के आरोप भी लगाए थे। इसी को लेकर उत्तर प्रदेश भाजपा प्रभारी और केंद्रीय मंत्री ने आज राजधानी दिल्ली में केंद्रीय निर्वाचन आयोग से अखिलेश यादव की शिकायत की है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर झूठ फैलाने और लोगों को उकसाने का आरोप लगाया और चुनाव आयोग से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। किसके साथ धर्मेंद्र प्रधान ने चुनाव आयोग को एक ज्ञापन भी दिया है। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और जी किशन रेड्डी भी शामिल थे। चुनाव आयोग को ज्ञापन देने के बाद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हार के भय से अखिलेश यादव हताश हो गए हैं और बौखला गए हैं। उन्होंने कहा कि एक संवैधानिक पद पर रहने के बावजूद कल उन्होंने जिस भाषा का सार्वजनिक रूप से प्रयोग किया और संवैधानिक व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए, यह मानसिकता बहुत खतरनाक है। उन्होंने कहा कि हमने चुनाव आयोग से मांग की है कि इस प्रकार के अराजक तत्वों के खिलाफ जो हार के भय से पगला गए हैं… भयभीत हैं… जो जनता को उकसाने का काम कर रहे हैं…कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

Related posts

National sports adventure award : राष्ट्रीय खेल पुरस्कार, शरत कमल को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न और लक्ष्य सेन-एचएस प्रणय समेत 25 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया, देखें पूरी लिस्ट

admin

Uttarakhand Setu Aayog : नीति आयोग की तर्ज पर अब सेतु का गठन : उत्तराखंड में राज्य योजना आयोग हुआ समाप्त, अब “सेतु” करेगा प्रदेश के भविष्य का निर्माण

admin

बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने सीएम धामी से की मुलाकात

admin

Leave a Comment