US president election : राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की शानदार जीत - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 21, 2025
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय

US president election : राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की शानदार जीत

 



US Presidential Elections 2024: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने इतिहास रचते हुए एक बार फिर जबरदस्त वापसी की है। ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंदी डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस को हरा दिया। ट्रंप ने चुनाव में मिले जनादेश को अभूतपूर्व और शक्तिशाली करार दिया और अमेरिका के लिए स्वर्णिम युग लाने का वादा किया। रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप ने 279 वोट जबकि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने 223 निर्वाचक मंडल वोट हासिल किए। कुल538 सीटों में से ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी बहुमत (270 सीटों) से सिर्फ 3 सीटें दूर है। अब तक रिपब्लिकन को 267 सीटों पर जीत मिल चुकी है। वहीं, कमला हैरिस की पार्टी ने 224 सीटों पर जीत दर्ज की है। दोनों के बीच 43 सीटों का फर्क है। ट्रंप को सिर्फ तीन और सीटें चाहिए जबकि वह सभी 5 राज्यों में बढ़त बनाए हुए हैं। यानी कमला चुनाव लगभग हार चुकी हैं। इस चुनाव से जुड़ी 10 बड़ी बातें जानिए।

 




ट्रंप की बड़ी जीत




ट्रंप की जीत तब तय हो गई जब मीडिया समूहों ने घोषणा की कि उन्होंने पेनसिल्वेनिया राज्य में जीत हासिल कर ली है, जहां 19 निर्वाचक मंडल वोट हैं। फॉक्स न्यूज ट्रंप को विजेता घोषित करने वाला पहला प्रमुख अमेरिकी मीडिया संस्थान है, जिसके तुरंत बाद कई अन्य मीडिया संस्थानों ने भी ऐसा ही किया। ट्रंप (78) ने फ्लोरिडा के पाम बीच स्थित पाम बीच कन्वेंशन सेंटर में बुधवार तड़के अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, यह अमेरिका के लिए वाकई स्वर्णिम युग होगा। यह शानदार जीत है जो हमें अमेरिका को फिर से महान बनाने में मदद करेगी। इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप और परिवार के अन्य सदस्य भी थे। ट्रंप ने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, मैं आखिरी सांस तक आपके लिए लड़ूंगा और अमेरिका को एक मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध राष्ट्र बनाने तक चैन से नहीं बैठूंगा। ट्रंप ने कहा कि संभावना है कि रिपब्लिकन के पास अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में बहुमत रहेगा। वहीं, वेंस ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में ट्रंप की जीत को एक महान राजनीतिक वापसी की संज्ञा दी।

 






ट्रंप 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद संभाल सकते हैं। हालांकि इस खबर के जारी होने तक कमला हैरिस (60) ने चुनाव में अपनी हार स्वीकार नहीं की है। उनके प्रचार अभियान के वरिष्ठ सदस्य केड्रिक रिचमंड ने हावर्ड यूनिवर्सिटी में समर्थकों से कहा कि वह बाद में समर्थकों को संबोधित करेंगी। ट्रंप ने अपने संबोधन में अवैध आव्रजन को रोकने की भी बात की। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने अमेरिकी मित्र डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव 2024 की जीत की बधाई दी। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए ट्रंप को बधाई देते हुए अपना मित्र करार दिया। उन्होंने कहा कि आइए हम सब मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए, वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें।

Related posts

फेसबुक का सपा से पंगा, बुआ-बबुआ पेज को लेकर 12, 600 किलोमीटर दूर बैठे जुकरबर्ग पर कन्नौज में दर्ज कराया मुकदमा

admin

जागरण में पार्वती का किरदार निभा रहे कलाकार की मंच पर नृत्य के दौरान मौत, दर्द से तड़पता रहा, लोग एक्टिंग समझकर ताली बजाते रहे, देश को झकझोर गई यह घटना, देखें वीडियो

admin

21 दिसंबर, गुरुवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment