UP Nagar Nikay Election 2023 Date announced शुरू हुई सियासी सरगर्मियां : उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव की तारीखों का हुआ एलान, दो चरणों में होगी वोटिंग, देखें चुनावी कार्यक्रम - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
Recent उत्तर प्रदेश

UP Nagar Nikay Election 2023 Date announced शुरू हुई सियासी सरगर्मियां : उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव की तारीखों का हुआ एलान, दो चरणों में होगी वोटिंग, देखें चुनावी कार्यक्रम

आखिरकार उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। इसी के साथ ही प्रदेश में सियासी सरगर्मी भी शुरू हो गई है। पिछले काफी समय से प्रदेश में निकाय चुनाव की तारीखों का इंतजार किया जा रहा था। यूपी निकाय चुनाव को लेकर पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई पुलिस प्रशासनिक अफसरों के ट्रांसफर भी किए थे। यूपी में दो चरणों में नगर निकाय के चुनाव होंगे। पहले चरण की वोटिंग चार मई और दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को होगी, जबकि 13 मई को नतीजे आएंगे।

यूपी के सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर और वाराणसी मंडल में 4 मई को चुनाव होंगे, जबकि दूसरे चरण में मेरठ, बरेली, अलीगढ़, कानपुर, चित्रकूट, अयोध्या, बस्ती, आजमगढ़ और मिर्जापुर मंडल में 11 मई को वोट डाले जाएंगे। दोनों ही चरणों में 13 मई को काउंटिंग होगी। बता दें कि उत्तर प्रदेश में करीब 762 नगर निकायों के लिए चुनाव होने हैं. इनमें नगर निगम की 17, नगर पालिका परिषद की 199 बाकी शेष नगर पंचायत की सीटें हैं। हाल ही में यूपी के नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए यूपी निकाय चुनाव को लेकर आरक्षण की अधिसूचना जारी की थी।

यूपी निकाय चुनाव के लिए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत और नगरीय निकाय) द्वारा सार्वजनिक सूचना की तारीख की ही घोषणा हो गई है। जिसमें जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी पहले चरण के लिए 10 अप्रैल को सूचना जारी करेंगे और दूसरे चरण के चुनाव के लिए 16 अप्रैल को सूचना जारी होगी। इसके साथ ही नामांकन पत्रों की भरने और जमा करने की तारीख पहले चरण के चुनाव के लिए 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक है। इसके साथ ही दूसरे चरण के चुनाव के लिए 17 अप्रैल से 24 अप्रैल है। वहीं निकाय चुनाव के लिए नामांकन वापसी के की तारीख पहले चरण के चुनाव के लिए 20 अप्रैल है और दूसरे चरण के लिए 27 अप्रैल है। इसके साथ ही पहले चरण के चुनाव के उम्मीदवारों को प्रतीक (निशान) 21 अप्रैल को मिलेंगे और दूसरे चरण के लिए 28 अप्रैल के मिलेंगे। इस बार 17 नगर निगम, 199 नगरपालिका और 544 नगर पंचायतों में चुनाव कराया जाना है. इस चुनाव के लिए 43231827 वोटर्स हैं जिनमें से 22983728 पुरुष वोटर्स हैं और 20248099 महिला वोटर्स हैं।



पहले चरण में इन जिलों में होगी वोटिंग–





यूपी निकाय चुनाव के लिए पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, जालौन, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर जिलों में चुनाव होगा।

Related posts

खराब मौसम : गंगोत्री धाम की यात्रा दो दिनों के लिए की गई स्थगित

7 मार्च, मंगलवार का पंचांग और राशिफल

admin

NCP Chief Sarad Pawar party Resign : सियासत की लंबी पारी खेलने वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने अचानक अपने पद से दिया त्यागपत्र, पार्टी के नेता और कार्यकर्ता रह गए आवाक

admin

Leave a Comment