स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली स्थित लाल किले की प्राचीर से भाषण देते हुए देश में 5G सेवा जल्द शुरू होने का एलान किया था। हालांकि देश में 5G सर्विस शुरू करने की तैयारी पिछले कई महीनों से चल रही है। देश की दो बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो और एयरटेल 5G सेवा लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आज केंद्र सरकार की ओर से देश में 5G सेवा शुरू होने की तारीख घोषित कर दी गई है। मोदी सरकार में दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 12 अक्टूबर 2022 तक देश में 5G मोबाइल सर्विसेज को लॉन्च कर दिया जाएगा। टेलीकॉम मंत्री ने कहा कि हम ये सुनिश्चित करेंगे कि 5जी सर्विसेज अफोर्डेबल रहे। ट्राई के मुताबिक शुरुआती स्तर पर भारत के 13 शहरों में 5जी सेवाएं शुरू होंगी। उसके बाद चरणबद्ध तरीके से इसे पूरे देश में शुरू किया जाएगा। जिन शहरों में 5जी नेटवर्क सेवा की शुरुआत होगी उनमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पुणे शामिल है। जिसके बाद देश के छोटे बड़े सभी शहरों में सेवा का विस्तार किया जाएगा। दूरसंचार मंत्री ने बताया कि अगले दो-तीन साल में देश के कोने कोने में 5G सर्विस पहुंच जाएगी।
केंद्रीय संचार मंत्री ने देश में 5G सेवा शुरू होने की तारीख का किया एलान, पहले इन शहरों में होगी शुरुआत
next post