केंद्रीय संचार मंत्री ने देश में 5G सेवा शुरू होने की तारीख का किया एलान, पहले इन शहरों में होगी शुरुआत - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
March 10, 2025
Daily Lok Manch
Recent tech राष्ट्रीय

केंद्रीय संचार मंत्री ने देश में 5G सेवा शुरू होने की तारीख का किया एलान, पहले इन शहरों में होगी शुरुआत

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली स्थित लाल किले की प्राचीर से भाषण देते हुए देश में 5G सेवा जल्द शुरू होने का एलान किया था। ‌ हालांकि देश में 5G सर्विस शुरू करने की तैयारी पिछले कई महीनों से चल रही है। देश की दो बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो और एयरटेल 5G सेवा लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आज केंद्र सरकार की ओर से देश में 5G सेवा शुरू होने की तारीख घोषित कर दी गई है। मोदी सरकार में दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 12 अक्टूबर 2022 तक देश में 5G मोबाइल सर्विसेज को लॉन्च कर दिया जाएगा। टेलीकॉम मंत्री ने कहा कि हम ये सुनिश्चित करेंगे कि 5जी सर्विसेज अफोर्डेबल रहे। ट्राई के मुताबिक शुरुआती स्तर पर भारत के 13 शहरों में 5जी सेवाएं शुरू होंगी। उसके बाद चरणबद्ध तरीके से इसे पूरे देश में शुरू किया जाएगा। जिन शहरों में 5जी नेटवर्क सेवा की शुरुआत होगी उनमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पुणे शामिल है। जिसके बाद देश के छोटे बड़े सभी शहरों में सेवा का विस्तार किया जाएगा। दूरसंचार मंत्री ने बताया कि अगले दो-तीन साल में देश के कोने कोने में 5G सर्विस पहुंच जाएगी।

Related posts

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की टर्म 2 परीक्षा का जारी किया शेड्यूल

admin

वाराणसी ज्ञानवापी विवाद में सुनवाई करने वाले जज का किया गया ट्रांसफर

admin

पीएम मोदी आज राष्ट्रीय प्रशिक्षण सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

admin

Leave a Comment