देहरादून शहर के पॉश इलाके राजपुर में बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे नशे में धुत राजपुर थाने के ही थानाध्यक्ष ने अपनी कार से एक के बाद एक तीन वाहनों को टक्कर मार दी। एसएसपी ने थानाध्यक्ष शैंकी कुमार को निलंबित कर दिया।
मेडिकल के बाद राजपुर थाने में ही उनपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कालसी के थाना प्रभारी दीपक धारीवाल को राजपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है। वाहनों को टक्कर मारने के बाद मौके से भागने की कोशिश कर रहे शैंकी कुमार को वहां पर मौजूद लोगों ने पहचान लिया और वीडियो बनाने लगे।एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि रात 9.30 बजे दुर्घटना की सूचना मिली थी। एसओ शैंकी सादे कपड़ों में है और हादसे के वक्त वह ऑन ड्यूटी था। थाने में उसकी रवानगी की जांच के बाद विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई थी। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि राजपुर थाने के एसओ शैंकी कुमार ने दुर्घटना की थी। उसके खिलाफ राजपुर थाने में ही मुकदमा दर्ज किया गया है। कानून सबके लिए बराबर है।