दो आईपीएस अधिकारियों को केंद्रीय स्तर पर मिली बड़ी जिम्मेदारी, जारी किए आदेश - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 20, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

दो आईपीएस अधिकारियों को केंद्रीय स्तर पर मिली बड़ी जिम्मेदारी, जारी किए आदेश

केंद्र सरकार ने दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को  बड़ी जिम्मेदारी दी है। गुरुवार को कार्मिक मंत्रालय ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं। बता दें कि साल 1987 बैच के पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी दिनकर गुप्ता को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण एनआईए का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 31 मार्च, 2024, यानी उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख तक एनआईए के महानिदेशक के रूप में गुप्ता की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। वहीं दूसरी ओर साल 1987 बैच के ही छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अधिकारी स्वागत दास को अब गृह मंत्रालय में विशेष सचिव आंतरिक सुरक्षा के पद पर नियुक्त किया गया है। बता दें कि अभी स्वागत दास खुफिया ब्यूरो में विशेष निदेशक के पद पर नियुक्त हैं। कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि स्वागत दास को 30 नवंबर, 2024 तक के लिए पद पर नियुक्त किया गया है, जो उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख है। 

Swagat Das IPS

Related posts

Manipur Violence डर के साए में मंत्रीजी : भाजपा सरकार के राज्यमंत्री ने अपने घर की सुरक्षा के लिए चारों ओर कंटीले तारों और लोहे का जाल लगाया

admin

मुख्यमंत्री केजरीवाल के दिल्ली में यमुना सफाई वाले बयान पर भाजपा के बाद कुमार विश्वास ने भी कसा तंज

admin

पापा के समय से खाना न खाने की चिंता बेटी को रुला गई, सोशल मीडिया पर खूब छाया यह वीडियो

Editor's Team

Leave a Comment