New Parliament Building : नई संसद में पहली बार फहराया गया तिरंगा  - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

New Parliament Building : नई संसद में पहली बार फहराया गया तिरंगा 

देश की राजधानी ‘दिल्ली’ में आज यानी 17 सितंबर रविवार को नए संसद भवन (New Parliament Building) पर तिरंगा फहराया गया है। आज इस ख़ास मौके पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संसद के गज द्वार पर तिरंगा फहराया है। आज इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी मौजूद रहे। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे।

ध्वजारोहण समारोह सोमवार से शुरू होने वाले पांच दिवसीय संसद सत्र से एक दिन पहले हुआ। इस बार संसद की कार्यवाही पुराने भवन के बजाय नये भवन में होने की संभावना है। नया भवन पुरानी इमारत के पास ही है। इससे पहले, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संसदीय ड्यूटी ग्रुप ने धनखड़ और बिड़ला को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि

राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कहते हैं, "यह एक ऐतिहासिक क्षण है। भारत युग परिवर्तन का गवाह बन रहा है। दुनिया भारत की शक्ति और योगदान को पूरी तरह से पहचान रही है। हम ऐसे समय में रह रहे हैं, जहां हम विकास, उपलब्धियां देख रहे हैं।" हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था।

गौरतलब है कि, संसद का विशेष सत्र फिलहाल 18 सितंबर से पुरानी इमारत में ही बुलाया गया है। हालांकि उससे पहले आज यानी रविवार को नए संसद भवन पर धनखड़ ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया है। वहीं आगामी 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन संसद की पुरानी बिल्डिंग से नई इमारत में शिफ्ट होगी। नए भवन में इसी दिन से सरकारी और समस्त कामकाज का श्रीगणेश हो जाएगा। विशेष सत्र के बाकी के 4 दिन के कामकाज भी फिर यही होंगे।

Related posts

DDCD chairman terminate : दिल्ली के उपराज्यपाल ने डीडीसीडी के वाइस चेयरमैन को बर्खास्त किया

admin

30 दिसंबर, शनिवार का पंचांग और राशिफल

admin

24 अगस्त, शनिवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment