राजधानी दिल्ली के विधायकों की चांदी हो गई है। दिल्ली के विधायकों के वेतनमान में जबरदस्त बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली के विधायकों की सैलरी 66% बढ़ गई है। राष्ट्रपति ने बजट सत्र से पहले विधायकों की सैलरी, पेंशन और भत्तों को बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उन्हें अब 54 हजार रुपए की जगह हर महीने 90 हजार रुपए सैलरी मिलेगी। भत्तों को शामिल कर दें तो विधायकों को अब हर महीने 1 लाख 70 हजार रुपए मिला करेंगे।
भाजपा सांसद ने नूपुर शर्मा का खुलकर समर्थन करते हुए कहा, ‘सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम भी बागी’