(Uttarakhand Pauri Bus accident) : मंगलवार को उत्तराखंड में हादसों का दिन रहा। पहले उत्तरकाशी में बर्फीले तूफान में करीब 10 लोगों की दुखद मौत हो गई। यह बर्फीला तूफान उत्तरकाशी में द्रौपदी डांडा में आया था। अभी भी 25 पर्वतारोही लापता बताए जा रहे हैं। खराब मौसम होने की वजह से राहत बचाव दल को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे में गहरा दुख जताया है। इस बीच शाम होते-होते उत्तराखंड में एक और दर्दनाक हादसा हो गया। बात को आगे बढ़ाने से पहले आपको यह भी बता दें कि शाम करीब 5 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर राजधानी देहरादून पहुंचे हैं। रक्षा मंत्री की अगवानी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की।
देहरादून स्थित गढ़ी कैंट पर डीएसओ में सैन्य कार्यक्रम में आयोजित सैन्य कार्यक्रम के दौरान राजनाथ सिंह के साथ पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे। उसी दौरान उत्तराखंड के पौड़ी जिले में बड़ा हादसा हो गया है। यहां बरात लेकर जा रही बस 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि बस में करीब 50 लोग सवार थे। इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मौजूद सीएम धामी हादसे की जानकारी देहरादून सचिवालय स्थित सीधे ही कंट्रोल रूम पहुंचे और मोर्चा संभाला।
यहां पर मुख्यमंत्री ने राहत बचाव के लिए प्रशासन और पुलिस को दिशा निर्देश जारी किए। प्रशासन और पुलिस टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। खाई ज्यादा गहरी होने की वजह से रेस्क्यू करने में मुश्किल आ सकती है। रात के अंधेरे में संपर्क होना मुश्किल बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, पौड़ी के धुमाकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत रिखणीखाल बीरोंखाल मोटर मार्ग पर हादसा हुआ है। बस हरिद्वार जिले के लालढांग से पौड़ी के बीरोंखाल गांव जा रही थी। रास्ते में अचानक बस अनियंत्रित हो गई, जिससे यह हादसा हो गया। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पौड़ी के जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे, एसडीएम स्मिता परमार घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है लेकिन रात होने की वजह से पुलिस प्रशासन एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमों को राहत बचाव कार्य में कठिनाई आ रही है। इस हादसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक जताया है