आज सुबह महाराष्ट्र में एक दर्दनाक हादसे से पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई। महाराष्ट्र के नासिक में शनिवार सुबह करीब 4:30 बजे एक डबल डेकर बस और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस के डीजल टैंक में जोरदार धमाका हुआ । उसके बाद आग लग गई। जिसमें 11 लोग जिंदा जल गए। बस में करीब 50 लोग सवार थे। हादसे के बाद यात्रियों ने बस से कूद कर अपनी जान बचाई। करीब 35 यात्री घायल हुए हैं। यह बस विदर्भ क्षेत्र के यवतमाल जिले से मुंबई आ रही थी। हादसा नासिक-औरंगाबाद मार्ग पर नंदूर नाका के पास हुआ है। टक्कर के बाद बस पूरी तरह धू धू कर जल गई। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और बस में लगी आग को दमकल कर्मियों ने बुझाया। इस हादसे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दुख जताया है। सीएम शिंदे ने मृतक परिजनों को 5-5 लाख रुपए देने का एलान किया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि घायलों का सरकार मुफ्त में इलाज कराएगी । वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे में दुख प्रकट करते हुए मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने का एलान किया है।