Jharkhand Train Accident :झारखंड में हावड़ा-मुम्बई ट्रेन
October 14, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Train accident VIDEO : आज सुबह देश में एक और बड़ा ट्रेन हादसा, मुंबई-हावड़ा मेल पटरी से उतरकर मालगाड़ी से टकराई, ट्रेन के कई डिब्बे एक दूसरे पर चढ़ गए, तीन यात्रियों की मौत, 30 से ज्यादा घायल, राहत बचाव जारी, देखें वीडियो

Train accident

आज सुबह देश में एक और दुखद ट्रेन हादसा हो गया है। यह हादसा उस समय हुआ जब रेलगाड़ी में सफर कर रहे अधिकांश यात्री नींद में थे।
झारखंड के जमशेदपुर में मंगलवार सुबह 3.45 बजे मुंबई-हावड़ा मेल की 18 बोगियां पटरी से उतर गईं। पहले से एक मालगाड़ी ट्रैक के पास डिरेल थी। मुंबई-हावड़ा मेल पटरी पर गिरे मालगाड़ी के कोच से टकराई और डिरेल हो गई। ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा इतना भयानक था कि ट्रेन के कई डिब्बे एक दूसरे पर चढ़ गए, और स्पीड होने के चलते टक्कर के चलते मुड़ गए। हादसे के बाद रेल मंत्रालय में हड़कंप मच गया है। राहत बचाव के लिए मौके पर रेलवे के उच्च अधिकारी पहुंचे और स्थित का जायजा लिया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक हावड़ा से चलकर मुंबई जाने वाली मुंबई मेल सोमवार रात 11 बजकर दो मिनट के बजाए दो बजकर 37 मिनट पर टाटानगर पहुंची थी और दो मिनट के स्टॉपेज के बाद चक्रधरपुर के लिए चल पड़ी लेकिन यह ट्रेन अपने अगले स्टेशन तक पहुंचती, उससे पहले सुबह तीन बजकर 45 मिनट पर बाराबम्बों स्टेशन से आगे जाकर दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसा राजखरसवां और बड़ाबाम्बो के बीच हुआ है। घायलों को चक्रधरपुर स्थित रेलवे अस्पताल लाया जा रहा है। मौके पर रेलवे के अधिकारी मौजूद हैं। चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि रिलीफ ट्रेन और जिला प्रशासन की ओर से तमाम एंबुलेंस घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी हैं।

रेल हादसे के बाद रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। चक्रधरपुर डिवीजन में हावड़ा-मुंबई मेल (12810) के पटरी से उतरने से कई ट्रेनों को रद्द, शॉर्ट टर्मिनेट या डायवर्ट कर दिया गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने हादसे के बाद प्रभावित रेल सेवाओं की जानकारी देते हुए एक अधिसूचना जारी की है।

रद्द की गईं ट्रेनें
हावड़ा-टिटलागढ़-केबजोर इस्पात एक्सप्रेस (22861) खड़गपुर-झाझा-धनेश्वर (08015/18019) हावड़ा-बरौनी-हावड़ा जन शताब्दी (12021/12022)
शॉर्ट टर्मिनेट की गईं ट्रेनें
बरौनी-टाटा (18114) राउरकेला में एर्नाकुलम-टाटा (18190) चक्रधरपुर में हावड़ा-चक्रधरपुर (18011) आदित्यपुर में

Jharkhand Train Accident :झारखंड में हावड़ा-मुम्बई ट्रेन की 18 बोगियां पटरी से उतरीं

डायवर्ट की गईं ट्रेनें


हावड़ा-मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस दुरंतो (12262): खड़गपुर-भुवनेश्वर मार्ग से हावड़ा-पुणे एक्सप्रेस (12130): सिनी-खंडवा-प्रयागराज-इटावा-नई दिल्ली-रोहतक मार्ग से हावड़ा-जमालपुर (18005): चंदनपुर-मुरी-इटावा-रोहतक मार्ग से हावड़ा-आनंद विहार टर्मिनल (12834): चंदनपुर-प्रयागराज-इटावा-रोहतक मार्ग से पुरी-यिनरक (18477): चंदनपुर-बिजुरा-गोमो मार्ग से लोकमान्य तिलक टर्मिनस-शामली (18029): राउरकेला-इटावा-प्रयागराज-टाटा मार्ग से छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-हावड़ा (12859): राउरकेला-इटावा-प्रयागराज-टाटा मार्ग से आनंद विहार टर्मिनस-हावड़ा (12833): राउरकेला-इटावा-प्रयागराज-टाटा मार्ग से

इन ट्रेनों का भी मार्ग बदला


पुणे-हावड़ा (12101): 29 जुलाई, 2024 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हावड़ा (12129): 29 जुलाई, 2024 को छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-हावड़ा (12809): 29 जुलाई, 2024 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हावड़ा (18029): 29 जुलाई, 2024 को छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-हावड़ा (12859): 30 जुलाई, 2024 को आनंद विहार टर्मिनस-हावड़ा (12833): 30 जुलाई, 2024 को छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-हावड़ा (12261): 30 जुलाई, 2024 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कोयंबटूर (22511): 30 जुलाई, 2024 को

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

टाटा नगर के पास रेल हादसा होने के बाद रेलवे ने जारी हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। चक्रधरपुर से रेलवे की मेडिकल वैन दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है. ट्रेन 12810 हावड़ा-मुंबई के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। अभी तक इस हादसे में 50 यात्रियों के घायल होने की सूचना सामने आई है और दो लोगों की मौत की सूचना मिली है।

  • टाटानगर: 06572290324
  • चक्रधरपुर: 06587238072
  • राउरकेला: 06612501072, 06612500244
  • हावड़ा: 9433357920, 03326382217

Related posts

BJP Realise First list of Candidates राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की जारी की तीसरी लिस्ट, 58 नामों का किया एलान, सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के खिलाफ इनको दिया टिकट, देखें सूची

admin

भारी बारिश के बाद बाबा अमरनाथ यात्रा तीसरे दिन भी नहीं हो सकी शुरू, घाटी में कई संपर्क मार्ग बंद

admin

Pm modi give new trains flag off पीएम मोदी आज ट्रेन यात्रियों को देंगे बड़ी सौगात

admin

Leave a Comment