Expressway Accident VIDEO यूपी में एक्सप्रेसवे पर हुआ दर्दनाक हादसा : बस ने कार में मारी भीषण टक्कर, 6 लोगों की मौके पर मौत, बस ड्राइवर रॉन्ग साइड आ रहा था, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो, सीएम योगी ने जताया दुख - Daily Lok Manch Gajiyabad Expressway Accident
July 23, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तर प्रदेश

Expressway Accident VIDEO यूपी में एक्सप्रेसवे पर हुआ दर्दनाक हादसा : बस ने कार में मारी भीषण टक्कर, 6 लोगों की मौके पर मौत, बस ड्राइवर रॉन्ग साइड आ रहा था, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो, सीएम योगी ने जताया दुख

उत्तर प्रदेश के मेरठ एक्सप्रेसवे में मंगलवार सुबह भीषण दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में कार में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा एनएच-9 पर क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में सुबह करीब 7 बजे हुआ था। हादसे में 8 साल का एक बच्चा भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक टीयूवी-300 और बस में टक्कर हुई है। घटना क्रॉसिंग थाना क्षेत्र की घटना बताई जा रही है। हादसा इतना भीषण था कि शव गाड़ी में ही फंस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को काटकर शव बाहर निकाले। मेरठ के थाना इंचौली के धनपुर गांव का रहने वाला परिवार कार से खाटू श्याम के दर्शन करने जा रहा था। कार में 4 बच्चे भी सवार थे। तभी दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर विजय नगर फ्लाई ओवर के ऊपर गलत दिशा में आ रही स्कूल बस ने टक्कर मार दी। हादसे का सीसीटीवी भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि तेज रफ्तार बस रॉन्ग साइड से जा रही थी।

तभी सामने से आ रही कार टकरा जाती है। कार में सवार लोग बुरी तरह फंस गए। जिन्हें पुलिस ने किसी तरह निकालकर अस्पताल भेजा। गनीमत रही कि जिस वक्त हादसा हुआ, उस समय स्कूल बस में बच्चे नहीं थे। पुलिस ने बताया बस नोएडा के बाल भारती स्कूल की है। ड्राइवर दिल्ली से लौट रहा था। एक्सप्रेस वे पर ड्राइवर रॉन्ग साइड पर चल रहा था। इस हादसे में पूरी गलती बस ड्राइवर की है।


गाजियाबाद सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुःख प्रकट किया है। सीएम योगी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित इलाज कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

Related posts

योगी के राजतिलक के लिए स्टेडियम तैयार, मंत्रियों की फाइनल सूची राजभवन भेजी

admin

देश की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव शुरू, आज इन राज्यों में डाले जा रहे वोट

admin

3 मई, शनिवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment