मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक केमिकल से भरा टैंकर पलट गया, जिससे इसमें आग लग गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 घायल हैं। घटना दोपहर 12 बजे खंडाला बाईपास स्थिति एक फ्लाईओवर की है। पूरा टैंकर जलकर खाक हो गया। इससे निकल रहा केमिकल फ्लाईओवर के नीचे तक गिर रहा था। केमिकल जहां-जहां पहुंचा आग वहां तक फैलती गई। हादसे के दौरान टैंकर में सवार दो लोग और फ्लाईओवर के नीचे से गुजर रहे दो बाइक सवार आग की चपेट में आ गए। जिसके कारण उनकी मौत हो गई। फ्लाईओवर के नीचे कुछ वाहन भी आग की चपेट में आए हैं।
घायलों को सोमाटणे स्थित पवना अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बताया जा रहा है कि पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर मुंबई की ओर जाते समय केमिकल से लदा टैंकर पलट गया, जिसके बाद उसमें भीषण आग लग गई। एक अधिकारी ने बताया कि लोनावाला और खंडाला के बीच यह घटना घटी। टैंकर में कोई केमिकल भरा हुआ था।
उन्होंने कहा कि दुर्घटना होने के बाद टैंकर में आग लगी और रसायन में विस्फोट होने से निकले अंगारे सड़क पर चल रहे वाहनों पर गिरने लगे।टैंकर में आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। लेकिन इस हादसे के कारण रोड पर 7 से 8 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम हो गया, जिससे फायर ब्रिगेड और अन्य बचाव वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई।