दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल फुटबॉल है। फुटबॉल मैच के जब-जब कोई बड़े टूर्नामेंट होते हैं तब प्रशंसकों में दीवानगी और जोश दिखाई देता है। जिसकी वजह से अभी तक कई बार हादसे भी हो चुके हैं। एक बार फिर सेंट्रल अमेरिका के अल सल्वाडोर में एक फुटबॉल मैच के दौरान मची जमकर भगदड़ में 9 लोगों की दुखद मौत हो गई है। स्थानीय मीडिया ने बताया कि भगदड़ में 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है । उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। बता दें कि अल सल्वाडोर में लोकल टीम एलियांजा और एफएएस के बीच मैच था।
मैच को देखने के लिए गेट पर भीड़ लग गई। एलियांजा और एफएएस मध्य अमेरिकी देश की सबसे लोकप्रिय फुटबॉल टीमों में से हैं। पुलिस ने बताया कि कई लोग घायल भी हैं। जिनमें कम से कम दो की हालत गंभीर है और उन्हें पास के अस्पतालों में ले जाया जा रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भगदड़ उस समय हुई जब प्रशंसकों ने अलियांजा और एफएएस टीमों के बीच मैच देखने के लिए स्टेडियम में प्रवेश करने की कोशिश की। इस दौरान भगदड़ मच गई। पुलिस के मुताबिक कई लोग घायल हुए हैं, इनमें से 2 हालत गंभीर है। अमेरिका की नेशनल सिविल पुलिस ने ट्विटर पर पोस्ट कर 9 लोगों के मरने की पुष्टि की है।