यहां देखें वीडियो 👇
दक्षिण के राज्य तमिलनाडु में एक दर्दनाक हादसा हुआ। बता दें कि तमिलनाडु के रानीपुर जिले के अरक्कोणम स्थित नेमिली के मंडियाम्मन मंदिर में धार्मिक उत्सव मायिलेरु त्योहार के मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी हुई थी। मंडियाम्मन मंदिर पर लोगों की भारी भीड़ जुटी थी। मेले जैसा नजारा था। “इस मंदिर में परंपरा है कि श्रद्धालु क्रेन में खड़े होकर भगवान की मूर्ति को माला पहनाते हैं”। घटना रविवार शाम की है। अरक्कोणम स्थित मंडियाम्मन मंदिर में मायिलेरु त्योहार चल रहा था। इस दौरान तीन लोग क्रेन से लटककर भगवान मूर्तियों को माला पहना रहे थे। तभी क्रेन का कंट्रोल बिगड़ा और वह गिर गई। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई है। इस हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। 9 लोग घायल हैं।

बता दें कि हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि क्रेन के जमीन पर गिरने से लोग चीखते-चिल्लाते और इधर-उधर भाग रहे है। सभी घायलों को उपचार के लिए अक्कोणम और तिरुवल्लूर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि मंदिर के पास क्रेन के इस्तेमाल की कोई इजाजत नहीं ली गई थी। फिलहाल क्रेन चालक को हिरासत में ले कर पूछताछ की जा रही है।