Weather Alert उत्तराखंड, दिल्ली से लेकर उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में मूसलाधार बारिश ने बढ़ाई मुसीबत, अभी तीन दिनों तक बना रहेगा ऐसे ही मौसम - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 25, 2025
Daily Lok Manch
मौसम राष्ट्रीय

Weather Alert उत्तराखंड, दिल्ली से लेकर उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में मूसलाधार बारिश ने बढ़ाई मुसीबत, अभी तीन दिनों तक बना रहेगा ऐसे ही मौसम


पूरे उत्तर भारत में लगातार बारिश के बाद कई राज्यों में अंधेरा सा छाया हुआ है। दिल्ली-एनसीआर से लेकर हिमाचल, उत्तराखंड तक पूरा नजारा बारिश से भरा हुआ है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बुधवार से शुरू हुई बारिश गुरुवार तक जारी है। मध्य भारत में उत्पन्न दबाव क्षेत्र के कारण अगले दो से तीन दिन उत्तराखंड, दिल्ली के साथ ही उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने को यह जानकारी दी। जारी आईएमडी की नवीनतम जानकारी के अनुसार, यह दबाव क्षेत्र ग्वालियर के पास शहर से लगभग 50 किलोमीटर उत्तर में और आगरा से 60 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में स्थित है। अगले 24 घंटे में इसके उत्तर- उत्तर पूर्वी दिशा की ओर बढ़ने की संभावना है। आईएमडी ने कहा कि उत्तराखंड में 12 से 14 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार है, इसके साथ ही कुछ स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है। राजधानी दिल्ली में बारिश के बाद जलभराव के कारण गुरुवार को पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली सहित कई हिस्सों में यातायात जाम हो गया। इंडिया गेट, जनपथ रोड, आर के पुरम, कालिंदीकुंज, गाजीपुर, इंदिरापुरम, लक्ष्मी नगर, द्वारका, कनॉट प्लेस, नोएडा, सफदरजंग, उत्तम नगर, ईस्ट ऑफ कैलाश और रोहिणी सहित दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार सुबह हल्की बारिश हुई। पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि सड़क पर बड़े गड्ढे होने के कारण उत्तम नगर ईस्ट मेट्रो स्टेशन के टी-प्वाइंट से पंखा रोड की ओर जाने वाले मार्ग में ओल्ड पंखा रोड पर यातायात प्रभावित हुआ है।

Related posts

द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिया बड़ा बयान

admin

देश के सबसे लंबे सी ब्रिज का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

admin

एक बार फिर दिल्ली में आग की लपटों में घिरे लोगों की तस्वीरों ने देश को झकझोर दिया, राजधानी में पहले भी हुई है ऐसी घटना

admin

Leave a Comment