High Security Tomato : टमाटर की सिक्योरिटी : यूपी में इस दुकानदार ने "टमाटर की सुरक्षा में दुकान पर दो बाउंसर ही तैनात कर दिए", दोनों मुस्तैद गार्ड ग्राहकों को टमाटर छूने भी नहीं दे रहे, देखें दिलचस्प वीडियो - Daily Lok Manch UP Varanasi High Security Tomato
April 25, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

High Security Tomato : टमाटर की सिक्योरिटी : यूपी में इस दुकानदार ने “टमाटर की सुरक्षा में दुकान पर दो बाउंसर ही तैनात कर दिए”, दोनों मुस्तैद गार्ड ग्राहकों को टमाटर छूने भी नहीं दे रहे, देखें दिलचस्प वीडियो

इन दिनों पूरे देश भर में दो चीज ही चल रही है। पहली मानसून की लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन से उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के बाद पहाड़ दरक रहे हैं। ‌ हिमाचल में तो सबसे बुरे हालात हैं। यह तो रही बारिश की बात। ‌ अब हम बात करते हैं सब्जी मार्केट की। अगर आप लोग पिछले करीब 10 दिनों से सब्जी खरीदने गए होंगे तो निगाह जरूर टमाटर पर पड़ी होगी। टमाटर इन दिनों कितना महंगा है कि उसके भाव आसमान पर है। आम लोगों को खरीदने की भी हिम्मत नहीं पड़ रही है। ‌ कई लोग टमाटर 100 ग्राम, 200 ग्राम तक खरीदने को मजबूर हैं। अधिकांश जगहों में टमाटर रुपए किलो के आसपास बिक रहा है। पिछले दिनों आंध्र प्रदेश में एक महिला के खेत से रात में चोर सैकड़ों किलो टमाटर चोरी कर ले गए थे।

इसके साथ कई जगह टमाटर की मारामारी भी बची हुई है। लेकिन क्या करें हमारे देश में जो चीज महंगी होगी उसे लोग जरूर खाते हैं और खरीदते हैं। अब आइए बात करते हैं टमाटर की लूटपाट और चोरी से बचने के लिए उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक दुकानदार ने दो बाउंसर ही तैनात कर दिए हैं। यह दोनों बाउंसर दुकान पर मुस्तैद खड़े रहते हैं जैसे किसी ने बिना भाव पूछे अगर टमाटर में हाथ लगाया तो शायद उसके साथ मारपीट भी कर सकते हैं।

वाराणसी में तो एक दुकानदार ने टमाटर की दुकान पर बाउंसर तैनात कर दिये ताकि कोई उसे छू न सके !अजय फौजी नामक दुकानदार ने बताया कि टमाटर इस समय 160 रुपए किलो मिल रहा है। इसके लिए लड़ाई भी हो रही है। इसीलिए मैंने दुकान पर बाउंसर तैनात कर दिये हैं। फिलहाल सब्जी विक्रेता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर को तेजी से वायरल हो रहा है। ‌

Related posts

शाम छह बजे तक मुख्य खबरों की सुर्खियां, जानिए एक नजर में

admin

4 अक्टूबर, शुक्रवार का पंचांग और राशिफल

admin

23 सितंबर, सोमवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment