पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद और भारत में तेजी से हर रोज बढ़ते जा रहे हैं कोरोना केस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4:30 बजे नई दिल्ली में इमरजेंसी बैठक करने जा रहे हैं। बैठक में पीएम मोदी कोरोना कि देश में बढ़ रही तेजी के साथ रफ्तार पर कुछ बड़े फैसले ले सकते हैं। बता दें कि महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और राजस्थान में कोरोना के मामलों ने पूरे देश की चिंता बढ़ा दी है। इस बैठक में अमित शाह और मनसुख मांडविया के अलावा कैबिनेट सचिव राजीव गाबा, गृह सचिव अजय भल्ला, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, आईसीएमआर के डीजी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर में संक्रमण का आंकड़ा पहली बार डेढ़ लाख के आंकड़े को पार कर गया है। 24 घंटे में संक्रमण के 1 लाख 59 हजार 424 केस सामने आए हैं और 327 लोगों की मौत हुई है। आज 40,000 से ज्यादा लोग रिकवर हुए हैं।