TMC MP Membership End टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता खत्म - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 4, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

TMC MP Membership End टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता खत्म

संसदीय एथिक्स कमेटी ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा से जुड़े ‘कैश फार क्वेरी’ मामले में लोकसभा में अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है। यह रिपोर्ट पेश होते ही विपक्षी सांसदों ने संसद में हंगामा शुरू कर दिया, जिस वजह से लोकसभा को दोपहर 2 बजे तक स्थगित करना पड़ा। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट में महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की गई थी। दो बजे सदन शुरू होने पर करीब घंटे भर चर्चा के बाद सदन ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की सदस्यता खत्म करने की सिफारिश को ध्वनि मत से स्वीकार कर लिया। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने इसका एलान कर दिया। विपक्षी सदस्यों ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के निष्कासन के प्रस्ताव को लोकसभा में स्वीकार किए जाने के बाद वाक-आउट कर दिया। सदन के बाहर महुआ मोइत्रा ने मीडिया के सामने कहा कि सभी आरोप गलत हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अडानी का मुद्दा उठाया था। उन्होंने पूछा कि उनके खिलाफ आरोप लगाने वाले बिजनेसमैन को क्यों नहीं बुलाया गया। मोइत्रा ने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई सदन का ध्यान भटकाने के लिए की गई है।

Related posts

IISF भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव की गुवाहाटी में हुई शुरुआत, 5 दिनों तक आयोजित होगा

admin

आखिरकार पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर ने कांग्रेस छोड़ी, ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ बनाई अपनी नई पार्टी

admin

लंबी बीमारी के बाद पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन, पाक सेना प्रमुख रहते कारगिल युद्ध के लिए रची थी साजिश

admin

Leave a Comment