इस बार नींबू ने तोड़ दिए रिकॉर्ड, गर्मी में महंगा हुआ नींबू पानी पीना, इसके भाव में इस वजह से आई तेजी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 13, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

इस बार नींबू ने तोड़ दिए रिकॉर्ड, गर्मी में महंगा हुआ नींबू पानी पीना, इसके भाव में इस वजह से आई तेजी


देश में हर दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। जिससे लोगों की जेबों में भी असर पड़ रहा है। ऐसे ही इस बार गर्मी की दस्तक शुरू होते ही नींबू ने भी अपनी अकड़ दिखाती है। इतना महंगा नींबू इससे पहले कभी नहीं बिका। गर्मी शुरू होते ही सड़कों के किनारे लगने वाली नींबू पानी की दुकानें महंगाई की वजह से अब कम हो गई हैं। ‌लोगों का नींबू पानी पीना भी महंगा हो गया है। हर साल देश में टमाटर, प्याज और लहसुन की बढ़ी हुई कीमतें आम लोगों का बजट बिगाड़ देती हैं। लेकिन मौजूदा समय में इन सभी के दाम नियंत्रण में है । 5 रुपए से 10 में मिलने वाला नींबू पानी आज 20 से 25 रुपए में बिक रहा है। ऐसे ही सब्जी मंडियों में नींबू 200 से लेकर 300 रुपए प्रति किलो है। ‌बता दें कि भीषण गर्मी के बीच नींबू पानी एक ऐसा अचूक उपाय है जिसे पीकर गर्मी से राहत मिलती है। लेकिन इन दिनों नींबू पानी पीना सहज नहीं रहा है। यह आम आदमी की पहुंच से धीरे-धीरे दूर हो गया है। इसके पीछे कई महत्वपूर्ण कारण सामने आ रहा हैं। रसोई में नींबू की जरूरत गर्मी के दिनों में अधिक बढ़ जाती है। इन दिनों नींबू के भाव सुनकर ही लोगों के पसीने छूट रहे हैं। वर्तमान समय में नींबू महाराष्ट्र से आ रहा है। हर साल गर्मी के दिनों में नींबू के भाव बढ़ जाते हैं लेकिन इस बार आसमान पर पहुंच गए हैं। महाराष्ट्र का नींबू 200 से 300 रुपए किलो तक होलसेल में बिक रहा है। यही नींबू फुटकर में 300 से 400 रुपए किलो तक बेचा जा रहा है। ऐसी स्थिति में एक नींबू 15 से 20 रुपए का पड़ रहा है। फिलहाल नींबू के दामों में वृद्धि का कारण इसकी डिमांड देशभर में वरना बताया जा रहा है। वहीं इन दिनों देश में चैत्र नवरात्र और मुस्लिम धर्म में रमजान (रोजे) चल रहे हैं जिसकी वजह से नींबू की डिमांड बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि अभी कुछ दिनों तक नींबू के भाव में ऐसे ही तेजी रहेगी।

Related posts

Ministers relief: नहीं लगाई पाबंदी : सर्वोच्च अदालत ने बेतुके बयानों पर मंत्रियों-नेताओं और विधायकों को “फ्री” किया, कोर्ट ने कहा-स्वयं होंगे जिम्मेदार, सरकार नहीं दोषी, जानिए पूरा मामला

admin

दिल्ली में आयोजित 16 विपक्षी दलों की बैठक में राष्ट्रपति की रेस में इन नेताओं के नाम की चर्चा

admin

Monsoon 2025 इस बार भी मानसून की रहेगी बहार

admin

Leave a Comment