(Bermingham Alexander stadium commonwealth games Mira Bai chanu golden girl ) : इस बार भारत भी मीराबाई चानू ने 1 अरब 35 करोड़ देशवासियों को निराश नहीं किया। बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में दूसरे दिन शाम होते होते मीराबाई चानू ने भारत को स्वर्ण पदक दिला दिया। जैसे ही यह खबर देशवासियों को लगी सोशल मीडिया पर जानू को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने मीराबाई चानू को ट्वीट करके बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, “असाधारण @mirabai_chanu ने एक बार फिर भारत को गौरवान्वित किया! हर भारतीय इस बात से खुश है कि उसने बर्मिंघम खेलों में एक स्वर्ण पदक जीता और एक नया राष्ट्रमंडल रिकॉर्ड बनाया।

उनकी सफलता कई भारतीयों को प्रेरित करती है, विशेषकर नवोदित एथलीटों को”। कॉमनवेल्थ गेम के दूसरे भारत को अभी तक 3 पदक हो चुके हैं । सबसे पहले संकेत महादेव ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर जीता । उसके बाद गुरुराजा पुजारी ने वेटलिफ्टिंग में ही कांस्य पदक जीता। शाम को स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने भारत को गोल्ड मेडल दिला दिया। तीनों ही पदक वेटलिफ्टिंग में भारत को प्राप्त हुए हैं। चानू ने 49 केजी वेट कैटेगरी में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने कुल 202 केजी वेट उठाते हुए गेम्स रिकॉर्ड के साथ पहला स्थान हासिल किया। बता दें कि मीराबाई चानू नॉर्थ ईस्ट के राज्य मणिपुर की रहने वाली हैं।
