इस बार भी मीराबाई चानू ने एक अरब, 35 करोड़ देशवासियों को निराश नहीं किया, भारत को दिलाया पहला "स्वर्ण पदक" पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा असाधारण - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
May 5, 2025
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स

इस बार भी मीराबाई चानू ने एक अरब, 35 करोड़ देशवासियों को निराश नहीं किया, भारत को दिलाया पहला “स्वर्ण पदक” पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा असाधारण

(Bermingham Alexander stadium commonwealth games Mira Bai chanu golden girl 🥇🏅) : इस बार भारत भी मीराबाई चानू ने 1 अरब 35 करोड़ देशवासियों को निराश नहीं किया। ‌बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में दूसरे दिन शाम होते होते मीराबाई चानू ने भारत को स्वर्ण पदक दिला दिया। ‌ जैसे ही यह खबर देशवासियों को लगी सोशल मीडिया पर जानू को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने मीराबाई चानू को ट्वीट करके बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, “असाधारण @mirabai_chanu ने एक बार फिर भारत को गौरवान्वित किया! हर भारतीय इस बात से खुश है कि उसने बर्मिंघम खेलों में एक स्वर्ण पदक जीता और एक नया राष्ट्रमंडल रिकॉर्ड बनाया।

PM Modi congratulations Mira Bai chanu

उनकी सफलता कई भारतीयों को प्रेरित करती है, विशेषकर नवोदित एथलीटों को”। कॉमनवेल्थ गेम के दूसरे भारत को अभी तक 3 पदक हो चुके हैं ‌‌। सबसे पहले संकेत महादेव ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर जीता । उसके बाद गुरुराजा पुजारी ने वेटलिफ्टिंग में ही कांस्य पदक जीता। शाम को स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने भारत को गोल्ड मेडल दिला दिया। तीनों ही पदक वेटलिफ्टिंग में भारत को प्राप्त हुए हैं। चानू ने 49 केजी वेट कैटेगरी में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने कुल 202 केजी वेट उठाते हुए गेम्स रिकॉर्ड के साथ पहला स्थान हासिल किया। बता दें कि मीराबाई चानू नॉर्थ ईस्ट के राज्य मणिपुर की रहने वाली हैं।

चमकी चानू 🥇🏅

Related posts

VIDEO Pakistan Big Train Accident पाकिस्तान में बड़ा ट्रेन हादसा : हजारा एक्सप्रेस ट्रेन की 10 बोगियां पलट कर तालाब में गिर गईं, 20 से ज्यादा यात्रियों की मौत, सैकड़ों लोग घायल, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

admin

विराट कोहली का आज जन्म दिवस: 34 साल के हुए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज का मध्य प्रदेश से रहा है नाता

admin

Donald Trump Pennsylvania rally shooting Attack VIDEO : बाल बाल बचे Donald Trump : अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर चुनावी रैली के दौरान शूटर ने मारी गोली, कान चीरते हुए निकल गई, सुरक्षा कर्मियों ने मौके पर ही हमलावर को किया ढेर, देखिए लाइव वीडियो

admin

Leave a Comment