उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हर रंग में रंग जाते हैं। बता दें कि सीएम धामी कई मौकों पर कलाकारों और सैनिकों के साथ डांस करते हुए भी नजर आए हैं। इसके साथ मुख्यमंत्री पहाड़ी लोक गीतों को भी बहुत अच्छा गाते हैं। मंगलवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्थानीय कलाकारों के साथ खूब जमकर थिरकते हुए नजर आए। मौका था देहरादून स्थित कालसी में आयोजित संस्कृत कार्यक्रम का। इस कार्यक्रम में सीएम धामी भी शामिल होने पहुंचे। जहां वे स्थानीय लोगों के साथ जमकर झूमते नजर आए। इस दौरान उन्होंने लोगों का हौसला भी बढ़ाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मैं खुद खेलों को लेकर उत्सुक रहा हूं और इस तरह के आयोजनों में शामिल होता हूं। हम गांवों में मिनी-स्टेडियम बनाएंगे। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत को ओपन जिम मिलेंगे, जिसके लिए राशि भी जारी की गई है। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम में थिरकते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।