मुख्यमंत्री धामी का यह अंदाज सोशल मीडिया पर खूब हो रहा वायरल, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
March 13, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

मुख्यमंत्री धामी का यह अंदाज सोशल मीडिया पर खूब हो रहा वायरल, देखें वीडियो

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हर रंग में रंग जाते हैं। बता दें कि सीएम धामी कई मौकों पर कलाकारों और सैनिकों के साथ डांस करते हुए भी नजर आए हैं। ‌इसके साथ मुख्यमंत्री पहाड़ी लोक गीतों को भी बहुत अच्छा गाते हैं। मंगलवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्थानीय कलाकारों के साथ खूब जमकर थिरकते हुए नजर आए। ‌ मौका था देहरादून स्थित कालसी में आयोजित संस्कृत कार्यक्रम का। इस कार्यक्रम में सीएम धामी भी शामिल होने पहुंचे। जहां वे स्थानीय लोगों के साथ जमकर झूमते नजर आए। इस दौरान उन्होंने लोगों का हौसला भी बढ़ाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मैं खुद खेलों को लेकर उत्सुक रहा हूं और इस तरह के आयोजनों में शामिल होता हूं। हम गांवों में मिनी-स्टेडियम बनाएंगे। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत को ओपन जिम मिलेंगे, जिसके लिए राशि भी जारी की गई है। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम में थिरकते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ‌

Related posts

Badrinath Highway patalganga landslide Video : बदरीनाथ हाईवे पर भयानक भूस्खलन, बारिश के बाद पातालगंगा के पास पहाड़ भरभरा कर गिर पड़ा, राजमार्ग को किया गया बंद, देखें खौफनाक वीडियो

admin

Uttrakhand char dham Yatra तीर्थयात्रियों में छाया भक्ति का उल्लास : चार धाम यात्रा आज से शुरू, ऋषिकेश से सीएम धामी ने श्रद्धालुओं का पहला जत्था किया रवाना, कल अक्षय तृतीया पर खोले जाएंगे गंगोत्री+यमुनोत्री धाम के कपाट, मुखबा डोली रवाना

admin

Kedarnath by election : केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में पहले दिन भाजपा-कांग्रेस समेत चार प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए

admin

Leave a Comment