वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आज बजट पेश करने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सराहना की है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बजट को देशवासियों के सपनों को पूरा करने वाला बजट बताया। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजधानी देहरादून में बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीएम धामी ने कहा कि मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं और देश के लोगों के सामने शानदार बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देता हूं। यह बजट देश के साथ-साथ दुनिया के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा। महेंद्र भट्ट ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सर्व समावेशी बजट पेश किया है। जिसमें गरीब कल्याण के अनेक योजनाएं और मध्यम वर्ग को राहत देने का पूरा समावेश है। इस बजट के द्वारा देश का मान विश्व स्तर पर बढ़ाने का काम किया गया है. बजट में जरूरी सामान पर टैक्स में छूट दी गई है। इसके साथ मध्यम वर्ग को आयकर स्लैब में बड़ी छूट दी गई है. जिससे आने वाले दिनों में लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा। आयकर का दायरा बढ़ाकर 7 लाख रुपए तक टैक्स फ्री कर दिया गया है। सरकारी कर्मचारियों को उनके वेतन पर छूट का लाभ मिलेगा।