OMG Horrified VIDEO : यह हादसा हमें सड़कों पर चलने का अलर्ट भी करता है : "ट्रक में लटकती हुई रस्सी में उलझे बाइक सवार की जान पर बन आई", देखें खौफनाक वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
April 25, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

OMG Horrified VIDEO : यह हादसा हमें सड़कों पर चलने का अलर्ट भी करता है : “ट्रक में लटकती हुई रस्सी में उलझे बाइक सवार की जान पर बन आई”, देखें खौफनाक वीडियो

यहां देखें वीडियो 👇

आज एक ऐसे सड़क हादसे की चर्चा करने जा रहे हैं जो वाहन सवारों को सड़कों पर चलने के लिए अलर्ट का संदेश भी देता है। मान लीजिए हम सड़क पर अपनी बाइक या कार से जा रहे हैं और अपनी साइड में है। इसके बावजूद भी हमारी गलती न भी हो जब भी हादसे का शिकार हो जाते हैं। इसमें सबसे बड़ा सवाल यह है कि दूसरे वाहन सवारों की गलती भी कभी-कभी जान पर बन आती है। इसलिए सड़कों पर जब-जब मोटरसाइकिल या कार से सफर करें तब बहुत ही सावधान और सचेत होकर चलें। ‌ ऐसा ही एक वीडियो हादसे का सामने आया है, जिसमें एक बाइक सवार की गलती भी नहीं फिर भी उसे बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा। ईश्वर का शुक्र है कि उसकी जान बच गई। ‌

बता दें कि दक्षिण के राज्य तमिलनाडु में एक ट्रक के रस्से में फंसकर एक बाइकसवार गिर गया। बाइक सवार को चोटें आई हैं। सीसीटीवी कैमरे में पूरा हादसा कैद हो गया। यह हादसा तमिलनाडु के तूतीकोरिन की है। सीसीटीवी में दिख रहा है कि खाद लदे ट्रक को एक बाइकसवार जिस दौरान पार कर रहा था, ट्रक में बंधा रस्सा बाइकसवार के गले में फंस गया और वह सड़क पर जा गिरा। मौके पर मौजूद लोगों ने बाइक सवार को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज जारी है। लेकिन ईश्वर की इस बाइक सवार पर बड़ी कृपा रही नहीं तो जान चली जाती। इस हादसे का सीसीटीवी पुलिस ने शेयर किया है। ‌ यह हादसा हमें भी सड़कों पर चलने के दौरान सावधान करने का संदेश देता है।

Related posts

(International Pushkar mela) पुष्कर पुकारे : आज से शुरू हुआ विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेला महोत्सव, राजस्थान की संस्कृति कल्चर के साथ ऊंटों की बिक्री के लिए जाना जाता है

admin

26 दिसंबर, मंगलवार का पंचांग और राशिफल

admin

सीएम योगी का फार्मूला आज से राजधानी दिल्ली में भी

admin

Leave a Comment