उत्तर प्रदेश में विधान परिषद चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई। पहले 36 सीटों पर मतदान होना था। लेकिन भारतीय जनता पार्टी के 9 उम्मीदवार निर्दलीय निर्विरोध जीतने के बाद आज 27 सीटों पर वोटिंग हुई। आज सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में यूपी विधानसभा चुनाव के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सोशल मीडिया पर उनकी वोटिंग डालते हुए एक फोटो सामने आई है। सीएम योगी से अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विपक्ष के नेता अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव समेत योगी सरकार के तमाम मंत्रियों और विधायकों ने आज वोट डाले। बता दें कि स्थानीय निकाय की विधान परिषद की 27 सीटों पर वोटिंग में आम लोग वोट नहीं करते बल्कि जनता के द्वारा चुने जाने वाले स्थानीय प्रतिनिधि होते हैं। इसीलिए क्षेत्र के सांसद, विधायक, सभी प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी), ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य और जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ नगर निगम के पार्षद, मेयर, नगर पालिका व पंचायतों के पार्षद और अध्यक्ष मतदान करते हैं। बता दें कि इस चुनाव में एसपी और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है, क्योंकि कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने विधान परिषद चुनाव में अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है। हालांकि कुछ निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं। मतों की गिनती मंगलवार, 12 अप्रैल को होगी।