विधान परिषद चुनाव में वोट डालने के लिए इन प्रतिनिधियों को मिला है अधिकार - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 19, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश

विधान परिषद चुनाव में वोट डालने के लिए इन प्रतिनिधियों को मिला है अधिकार

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई। पहले 36 सीटों पर मतदान होना था। ‌‌ लेकिन भारतीय जनता पार्टी के 9 उम्मीदवार निर्दलीय निर्विरोध जीतने के बाद आज 27 सीटों पर वोटिंग हुई। ‌आज सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में यूपी विधानसभा चुनाव के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सोशल मीडिया पर उनकी वोटिंग डालते हुए एक फोटो सामने आई है। सीएम योगी से अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विपक्ष के नेता अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव समेत योगी सरकार के तमाम मंत्रियों और विधायकों ने आज वोट डाले। बता दें कि स्थानीय निकाय की विधान परिषद की 27 सीटों पर वोटिंग में आम लोग वोट नहीं करते बल्कि जनता के द्वारा चुने जाने वाले स्थानीय प्रतिनिधि होते हैं। इसीलिए क्षेत्र के सांसद, विधायक, सभी प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्‍य (बीडीसी), ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्‍य और जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ नगर निगम के पार्षद, मेयर, नगर पालिका व पंचायतों के पार्षद और अध्यक्ष मतदान करते हैं। बता दें कि इस चुनाव में एसपी और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है, क्योंकि कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने विधान परिषद चुनाव में अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है। हालांकि कुछ निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं। मतों की गिनती मंगलवार, 12 अप्रैल को होगी।

Related posts

Mann Ki Baat at 100 : मन की बात रेडियो कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- यह कार्यक्रम मेरे लिए एक खास पूजा और आस्था के साथ व्रत बन चुका है

admin

सिंगर इक्का ने बिखेरा आवाज का जादू, खूब थिरके विद्यार्थी

admin

सीएम योगी ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 16 आईएएस ऑफिसर का किया ट्रांसफर, इन्हें मिली नई जिम्मेदारी

admin

Leave a Comment