DELHI MCD election Live : मेयर को लेकर मचा घमासान: दिल्ली एमसीडी की सत्ता पर काबिज हुई आम आदमी पार्टी, "सीएम केजरीवाल ने कहा- आई लव यू टू, "भाजपा बोली- 24 घंटे बाद अपन का टाइम आएगा" - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 5, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

DELHI MCD election Live : मेयर को लेकर मचा घमासान: दिल्ली एमसीडी की सत्ता पर काबिज हुई आम आदमी पार्टी, “सीएम केजरीवाल ने कहा- आई लव यू टू, “भाजपा बोली- 24 घंटे बाद अपन का टाइम आएगा”

(Delhi MCD election aam aadami party won BJP defeat BJP apan ka time aaega, CM Kejriwal I love u to public) 15 साल से दिल्ली नगर निगम की सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी बाहर हो गई है। बुधवार यानी आज (7 दिसंबर) को दिल्ली एमसीडी के चुनाव नतीजों में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिल गया है। यानी अब दिल्ली में विधानसभा के साथ नगर निगम में भी आप का राज स्थापित हो गया है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के खेमे में जश्न का माहौल है। “वहीं कल गुरुवार, 8 दिसंबर को गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा के नतीजे भी आ रहे हैं। दिल्ली में भले ही भाजपा एमसीडी में अपनी सरकार नहीं बना पाई लेकिन आम आदमी पार्टी को कड़ी टक्कर दी है। दिल्ली एमसीडी में मिली जीत के बाद भले ही आप के नेता जश्न मना रहे हैं लेकिन भाजपा नेता भी कह रहे हैं हमारा भी कल समय (टाइम) आएगा। बता दें कि भाजपा को गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव का नतीजों को बेसब्री से इंतजार है”। वहीं दूसरी ओर दिल्ली एमसीडी के चुनाव में सबसे ज्यादा निराशाजनक प्रदर्शन कांग्रेस का रहा । दिल्ली कांग्रेस दफ्तर में सुबह से ही सन्नाटा छाया हुआ है। वहीं दिल्ली में मेयर को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच अभी भी रस्साकशी जारी है। भाजपा और आप दोनों ही दावे कर रहे हैं कि हमारा मेयर जीतेगा। आपको बता दें कि दिल्ली एमसीडी में मेयर का चुनाव नहीं होता है। ‌ मेयर को जीते हुए पार्षद ही चुनते हैं।चुनाव के निराशाजनक परिणामों को देखने के बाद बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने दावा करते हुए कहा कि, अब दिल्ली का मेयर चुनने की बारी है।

ये सब इस बात पर निर्भर करेगा कि कौन करीबी मुकाबले में नंबर पर पकड़ बनाए रख सकता है। वहीं पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने भी एमसीडी में बीजेपी का मेयर बनने का दावा किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि, “मेयर हमारा. 15 साल की सत्ता के बावजूद बीजेपी का वोट शेयर 1% बढ़ा और दिल्ली में हुए पिछले विधानसभा चुनावों की तुलना में आप का वोट शेयर लगभग 12% गिर गया है” बताते चलें कि, बीजेपी ने आज शाम दिल्ली बीजेपी इकाई के सभी पदाधिकारियों की बैठक भी बुलाई है। इस बैठक में चुनाव के नतीजों पर चर्चा होगी। वहीं शाम 7:30 बजे सभी जीते हुए पार्षदों को बुलाया गया है।

जाने कैसे होता है मेयर का चयन

आपको बताते चलें कि, आम आदमी पार्टी ने 134 सीटों पर जीत का परचम लहराया है जो कि बहुमत के आंकड़े से आठ ज्यादा हैं। दिल्ली नगर निगम में मेयर का चुनाव पार्षद के ओर से किया जाता है। यहां पर शहरी निकाय चुनाव में दल-बदल कानून लागू नहीं होता है।

एमसीडी चुनाव के लिए वोटों की गिनती बुधवार सुबह शुरू हुई। राज्य चुनाव आयोग ने कहा कि सभी 250 सीटों के लिए एमसीडी चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। आप ने 134, बीजेपी ने 104, कांग्रेस ने 9 और निर्दलीय ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की है। आम आदमी पार्टी ने एमसीडी में बीजेपी का 15 साल से चला आ रहा राज खत्म कर दिया है। आप बहुमत के आंकड़े को पार कर गई है। बहुमत के लिए किसी भी पार्टी को एमसीडी के 250 वार्ड में से 126 पर जीत दर्ज करना जरूरी होता है। आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चुनाव नतीजों पर कहा कि दिल्ली के लोगों का शुक्रिया करते हैं। ये बहुत बड़ी जीत है। दिल्ली के लोगों को बहुत-बहुत बधाई, आई लव यू टू (I Love You Too)। दिल्ली के लोगों ने अपने बेटे और भाई को आर्शीवाद दिया। हम लोगों ने रात दिन मेहनत करके स्कूल और अस्पतालों को ठीक किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज दिल्ली के लोगों ने दिल्ली को साफ करने की जिम्मेदारी दी है। मैं दिल्ली की जनता का कर्ज कभी नहीं चुका पाऊंगा‌ दिल्ली में आप कार्यालय पर जश्न का माहौल है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली एमसीडी चुनाव में जीत के बाद कहा कि दिल्ली की जनता ने 15 साल की भ्रष्ट भाजपा सरकार को हटा कर केजरीवाल के नेतृत्व में आप की सराकार बनाने के लिए बहुमत दिया है इसके लिए जनता का धन्यवाद। ये हमारे लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि हमें केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आशीर्वाद भी चाहिए। वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि जब आज वाला एक्ज़िट पोल गलत साबित हो सकता है तो कल वाला एक्ज़िट पोल गलत साबित नहीं हो सकता? गुजरात में आपको कल चमत्कार देखने को मिलेगा। आप नेता राघव चड्ढा ने कहा कि बीजेपी को दिल्ली की जनता से करारा जवाब मिला है। जनता ने उसी को वोट दिया है जो विकास के लिए काम करेगा। आज दिल्ली ने उस कीचड़ का सफाया कर दिया है, जिसे बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर फेंकने की कोशिश की थी। हम दिल्ली को दुनिया के सबसे खूबसूरत शहर में बदल देंगे।

पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर हमला बोला है। सिंह ने कहा- अरविंद केजरीवाल कट्‌टर ईमानदार हैं, लोगों ने ईमानदार को जिताया है। भाजपा के किले को ध्वस्त करने का काम केजरीवाल ने किया। भाजपा अभी भी कह रही है मेयर हमारा होगा, जबकि उनकी 20-25 सीटें कम हैं। भाजपा खोखा पार्टी है। दिल्ली का मेयर भी हमारा होगा। मैं भाजपा को कहना चाहता हूं कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी वालों 17 केंद्रीय मंत्री और 8 मुख्यमंत्री दिल्ली में लगाए, फिर भी जनता ने केजरीवाल को जिताया है। यह बहुत बड़ी जीत है।

Related posts

पार्टी की नई रणनीति: एक साथ 500 डॉक्टर  भाजपा में हुए शामिल

admin

Diabetes blood sugar level Control Winter season Health is wealth हेल्थ के प्रति रहें सचेत : सर्दियों के मौसम में इन कारणों से बढ़ जाता है “ब्लड शुगर लेवल”, ऐसे करें डायबिटीज को कंट्रोल, दिनचर्या में शामिल करें यह जरूरी चीजें

admin

Breaking UP Atique ahemad Ashraf Ahmad Shoot out : यूपी डीजीपी मुख्यालय ने जारी किए अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या करने वाले शूटरों के फोटो, तीनों को भेजा जेल, कसारी मसारी में सुपुर्द-ए-खाक की शुरू तैयारियां

admin

Leave a Comment