यहां देखें वीडियो 👇
करीब तीन महीने पहले नोएडा के “ट्विन टावर’ को पलक झपकते ही जमींदोज कर दिया गया था। यह ट्विन टावर अवैध रूप से बनाया गया था। आज राजधानी दिल्ली में ऐसी ही एक 4 मंजिला इमारत पलक झपकते ही भरभरा कर जमींदोज हो गई। बता दें कि नॉर्थ दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके में 4 मंजिला इमारत गिरने से हड़कंप मच गया, गनीमत रही कि इसमें जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। सोशल मीडिया पर इस 4 मंजिला इमारत के गिरने का वीडियो वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें– सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव की किडनी का सफल हुआ ट्रांसप्लांट –

स्थानीय बिल्डर ने कुछ महीने पहले ही इस इमारत को बनाया था, लेकिन इमारत झुकी हुई होने के कारण एमसीडी (MCD) ने इसे डेंजर घोषित कर दिया था। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें दिख रहा है कि चार मंजिला इमारत अचानक गिर गई। पुलिस की ओर से वीडियो की पुष्टि की गई है। गनीमत रही कि MCD ने नोटिस जारी कर पहले से ही इसको खाली कर दिया था। इसलिए एक बड़ा हादसा होते होते रह गया। फिलहाल सुरक्षा की द्रष्टि से आस पास के घरों को खाली करा दिया गया है।