यूपी में अपराधियों को मिट्टी में मिलाने का काम शुरू, प्रयागराज में भाजपा नेता उमेश पाल मर्डरकांड में एक हत्यारोपी को पुलिस और एसओजी ने किया एनकाउंटर में ढेर, अतीक का करीबी था - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 15, 2025
Daily Lok Manch
अपराध उत्तर प्रदेश

यूपी में अपराधियों को मिट्टी में मिलाने का काम शुरू, प्रयागराज में भाजपा नेता उमेश पाल मर्डरकांड में एक हत्यारोपी को पुलिस और एसओजी ने किया एनकाउंटर में ढेर, अतीक का करीबी था

3 दिन पहले शुक्रवार को यूपी के प्रयागराज में भाजपा नेता उमेश पाल की हत्या के हत्यारोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को विधानसभा में कहा था कि अपराधियों को मिट्टी में मिला दूंगा। आज उमेश पाल के एक हत्यारों को मिट्टी में मिला दिया गया है। सीएम योगी के आदेश पर एसटीएफ, एसओजी समेत तमाम पुलिस के तेजतर्रार अफसरों ने प्रयागराज में डेरा डाल रखा है। सोमवार को अरबाज नाम के बदमाश को पुलिस ने ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि एसओजी और प्रयागराज पुलिस ने यह एनकाउंटर नेहरू पार्क के जंगल में किया है। बाकी आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।

प्रयागराज में सोमवार को एनकाउंटर में मारा गया उमेश पाल हत्याकांड का हत्यारोपी अरबाज को पुलिस ले जाती हुई। अस्पताल में इसकी मौत हो गई।

बता दें कि उमेश पाल की हत्या में जिस क्रेटा कार का इस्तेमाल किया गया था, उसे अरबाज ही चला रहा था। मारे गए बदमाश अरबाज को पूर्व सांसद अतीक अहमद का करीबी बताया जा रहा है। सल्लापुर का रहने वाला अरबाज, अतीक अहमद की गाड़ी भी चलाता था। धूमनगंज इलाके में स्थित नेहरू पार्क के जंगल में अरबाज को ढेर किया गया है। वहीं उमेश पाल हत्याकांड के अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

Related posts

रामनवमी पर सीएम योगी ने प्रदेश की जनता को दी बड़ी सौगात

admin

अमेरिका के ओहायो में फायरिंग, चार लोगों की मौत, हमलावर फरार

admin

यूपी से जैश-ए-मुहम्मद का आतंकी एटीएस ने किया गिरफ्तार, नूपुर शर्मा की हत्या की रच रहा था साजिश

admin

Leave a Comment