उत्तराखंड में छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए काफी समय से कॉलेज के छात्र मांग करते चले आ रहे थे। इसके लिए छात्रों ने कई बार आंदोलन और प्रदर्शन भी किए । आखिरकार बुधवार 7 दिसंबर को छात्र संघ चुनाव कराने के लिए हरी झंडी दे दी गई है। बता दें कि उत्तराखंड के सभी विश्वविद्यालयों में इसी महीने 24 दिसंबर को छात्रसंघ चुनाव होंगे। कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने चुनाव कराने को लेकर पत्र जारी कर दिया है। कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने बताया कि सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक हुई, जिसके बाद यह तय किया गया कि 24 दिसंबर को राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में चुनाव कराए जाएंगे।