22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर के विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने हमने की कड़ी निंदा की और पाकिस्तान पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। लेकिन झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू अभी तक यह नहीं समझ पाए कि पहलगाम जम्मू-कश्मीर में आता है या हिमाचल प्रदेश में। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए पर्यटन मंत्री अटपटा बयान दे दिया। मंत्रीजी ने पहलगाम को हिमाचल प्रदेश में फिट कर दिया। झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को नहीं पता पहलगाम किस राज्य में है? खुद इंडी गठबंधन के साथ हैं और इंडी गठबंधन के ही हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से इस्तीफा मांग रहे हैं ।
next post