'India lockdown film teaser release' : "इंडिया लॉकडाउन" का आज टीजर हुआ रिलीज, फिल्म ने साल 2020 की खौफनाक त्रासदी की यादें कर दी ताजा, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 14, 2025
Daily Lok Manch
Recent मनोरंजन राष्ट्रीय

‘India lockdown film teaser release’ : “इंडिया लॉकडाउन” का आज टीजर हुआ रिलीज, फिल्म ने साल 2020 की खौफनाक त्रासदी की यादें कर दी ताजा, देखें वीडियो

यहां देखें वीडियो 👇

साल 2020 में कोरोना महामारी के दौरान लगाए गए लॉकडाउन को लेकर अब बॉलीवुड में फिल्म बनकर तैयार हो गई है। इस फिल्म का नाम है “इंडिया लॉकडाउन”। इसको बॉलीवुड डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने बनाया है। मंगलवार को इंडिया लॉकडाउन का टीजर रिलीज किया गया। सोशल मीडिया पर फिल्म का टीचर खूब चर्चा में बना हुआ है। ‌ बता दें कि साल 2020 के मार्च में जब कोरोना वायरस की पहली लहर शुरू हुई थी पूरे देश में हाहाकार मच गया था। देशवासी समझ नहीं पाए थे इस महामारी से उन्हें कैसे लड़ना है। सबसे बड़ी त्रासदी केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के दौरान मुंबई, दिल्ली, गुजरात, पंजाब, हरियाणा समेत तमाम शहरों से अपने-अपने गांव पैदल ही निकल पड़े थे। रास्ते में कई लोगों ने अपनी जान तक गंवा दी थी। ये फिल्म कोरोना महामारी के समय देश के बदतर हालातों की कहानी पर आधारित है। लॉकडाउन पर बनी इस फिल्म को देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

टीजर ने कोरोना महामारी के समय मिले सारे जख्म ताजा कर दिए हैं, फिल्म के टीजर में 21 दिनों के लिए किए भारत बंद के एलान का खौफनाक नजारा देखने को मिला है। टीजर की शुरुआत में बताया जाता है, 24 मार्च 2020 को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लिए देशभर में लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी। टीजर की एक झलक में एक्टर प्रतीक बब्बर मजदूर के रोल में नजर आ रहे हैं, जो पैदल ही घर लौटने का फैसला करते हैं।‌ साथ ही मरीजों का इलाज करते हुए PPE किट पहने डॉक्टर को देखना भी महामारी के खौफनाक दिनों की याद दिलाता है। इंडिया लॉकडाउन का टीजर जबरदस्त है, फिल्म में कलाकारों की परफॉर्मेंस भी कमाल की है। यह फिल्म 2 दिसंबर, 2022 को रिलीज होने वाली है।

Related posts

60 दशक की बॉलीवुड अभिनेत्री आशा पारेख को मिलेगा इस साल का दादा साहब फाल्के अवॉर्ड, जन्मदिन से 6 दिन पहले मिला बड़ा सम्मान

PM Modi USA Visit State Dinner : व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम मोदी को दिया स्टेट डिनर, भारत की ओर से मुकेश अंबानी, नीता अंबानी और आनंद महिंद्रा समेत तमाम हस्तियां हुईं शामिल 

admin

6 मई, मंगलवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment